पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री पटेल के सुरभि गौशाला में विधिवत पूजा-अर्चना कर गोवर्धन पूजन किया तथा गौमाता की सेवा की

पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री पटेल के सुरभि गौशाला में विधिवत पूजा-अर्चना कर गोवर्धन पूजन किया तथा गौमाता की सेवा की

मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल के आज निवाड़ी जिले के प्रवास के दौरान ओरछा स्थित सुरभि गौशाला में गोवर्धन पूजन तथा गौ पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री पटेल ने अतिथियों के साथ सुरभि गौशाला में विधिवत पूजा-अर्चना कर गोवर्धन पूजन किया तथा गौमाता की सेवा की और उनके प्रति अपने श्रद्धा-भाव को व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें…सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली पंचायत को मिलेगी एक करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि गोवर्धन पूजा हमारे परिवारों की परंपरागत शैली रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गौ पूजा तथा गोवंश के लिए समर्पण के साथ गौवंश संवर्धन एवं गौ सुरक्षा को प्रदेश में आंदोलन का रूप दिया गया है।

उन्होंने गौवंश के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौ माता हमारे जीवन का आधार है। गो दुग्ध अमृत है, गौ माता के आशीर्वाद से हमारा जीवन आगे बढ़ता है। प्रदेश शासन संस्कृति के साथ जुड़कर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर अखिलेश अयाची, अन्य जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं स्थानीयजन उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

मध्यप्रदेश