दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री डा मोहन यादव आपके साथ है, सरकार हर संभव सहायता करेगी मृतक की बेटी सपना को प्रदेश सरकार की ओर से आठ लाख रूपये की सहायता राशि के स्वीकृति आदेश वन एवं पर्यावरण राज्ययमंत्री ने सौंपें उमरिया । विगत दिनों बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में 10 हाथियों की मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव व्दारा उच्च स्तरीय समिंित गठित की गई थी तथा प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार को भेजकर कारणों की जांच के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें…वन राज्य मंत्री अहिरवार ने मृतक रामरतन यादव और खेरूकोल के परिजन से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त की
वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने 2 नवंबर को बांधवगढ टाईगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले घटना स्थल ग्राम सलखनियां का भ्रमण किया तथा ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की। उन्होने कहा कि मृतक हाथियों के मौत के कारणों का पता लगाने हेतु उनके मृत शरीर के सेंपल बिसरा जांच हेतु फारेंसिंक साइंस लेबोरेट्री सागर भेजे गये है वहां से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही अंतिम निष्कर्स पर पहुंचा जा सकेगा। जंगली हाथियों के पैर तले दबने से 2 नवंबर को दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। मरने वालो में चंदिया निवासी खैरू कोल तथा देवरा निवासी राम रतन यादव शामिल है। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने चंदिया पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया।
उन्होंने मृतक खैरू कोल के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। दुख की बेला में प्रदेश सरकार, प्रदेश सरकार के मुखिया डा मोहन यादव सहित हम सब लोग आपके साथ है। आपने प्रदेश सरकार की ओर से मृतक की बेटी सपना कोल को आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता के स्वीकृति संबंधी कागजात सौंपे। परिवार जनों ने बताया कि सपना की मां की मृत्यु पूर्व मे ही हो चुकी थी। पिता की मृत्यु हाथी के पैर से दबने के कारण हो गई है ।
अब इनके चाचा ही सहारा है। मंत्री जी ने बेटी सपना के पढाई एवं छात्रावास मे रहने की सुविधा दिलाने तथा अन्य सुविधाएं एवं सहयोग दिलाने की बात कही। इस अवसर पर वनमंडला अधिकारी विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, उप वन मंडलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह, नगर पालिका चंदिया अध्यक्ष पुरूर्षाेत्तम कोल जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल, पंकज तिवारी, दिनेष पांडे, रेंजर एवं मृतक के परिवार जन उपस्थित रहे ।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….