Site icon unique 24 news

शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं मिचेल मार्श, वॉर्नर-कोहली से की बराबरी

वेब-डेस्क :- लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ मार्श ने डेविड वॉर्नर और विराट कोहली की बराबरी कर ली। वह आईपीएल के शुरुआती पांच मैचों में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए।

मार्श ने लखनऊ को दिलाई अच्छी शुरुआत
मार्श ने लखनऊ को आक्रामक शुरुआत दिलाई। उन्होंने एडेन मार्करम के साथ पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी निभाई। हर्षित राणा ने मार्करम को बोल्ड किया। वह 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मार्श को निकोलस पूरन का साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 71 रनों की पार्टनरशिप हुई। दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्श छह चौके और पांच छक्के की मदद से 81 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्हें रसेल ने अपना शिकार बनाया।

इसी के साथ मार्श शुरुआती पांच पारियों में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने चार बार यह कारनामा इस सत्र में किया है। उनसे पहले डेविड वॉर्नर (2016), विराट कोहली (2016) और क्रिस गेल (2018) ने शुरुआती पांच पारियों में चार बार 50 से ज्यादा रन बनाए।

यह भी पढ़े …

जल्द होगा छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का विस्तार

पांच पारियों में लगाए चार अर्धशतक
मार्श इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और पांच में चार पारियों में अर्धशतक जड़ चुके हैं।  मार्श के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2010 से 2024 के बीच 36 पारियों में तीन बार अर्धशतक लगाया, लेकिन इस सीजन वह पांच पारियों में चार बार 50 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। मार्श ने इस सत्र 72, 52, 0, 60 और 81 रन बनाए हैं। वह पावरप्ले के दौरान लखनऊ के लिए अर्धशतक लगाने वाले काइल मायर्स के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version