Site icon unique 24 news

दर्ज में मॉकड्रिल शुरू, शाम 7.30 बजे भिलाई में 15 मिनट का ब्लैकआउट, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

दुर्ग। नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा आज, 7 मई को देशभर के 244 संवेदनशील क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले, विशेषकर भिलाई के सेक्टर-1 और सेक्टर-9, को इस अभ्यास का प्रमुख केंद्र चुना गया है।

7.30 बजे से 7.45 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट

इसके तहत भिलाई के सेक्टर-1 और सेक्टर-9 क्षेत्र में शाम 7:30 बजे से 7:45 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा। दुर्ग जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इस अवधि में चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जनरेटर, इन्वर्टर, इमरजेंसी लाइट या मोबाइल टॉर्च जैसे उपकरणों के उपयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सड़कों पर चल रहे वाहनों को भी रोककर उनकी सभी लाइटें बंद करनी होंगी।

मॉकड्रिल का उद्देश्य

इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की तैयारी को परखना और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का परीक्षण करना है। मॉकड्रिल की शुरुआत शाम 4 बजे “रेड अलर्ट” सायरन बजने से होगी और “ऑल क्लीयर” सायरन बजने तक चलेगी। इस दौरान नागरिकों से कहा गया है कि वे घबराएं नहीं और अभ्यास का हिस्सा बनकर सहयोग करें।

यह भी पढ़े …

Breaking : मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम किया घोषित, सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

जानिए क्या-क्या होगा मॉकड्रिल

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version