वेब-डेस्क :- आज का दिन काफी ऐतिहासिक होने वाला है। 22 सितंबर, सोमवार से देशभर में नई जीएसटी दर लागू होने जा रही है। नई जीएसटी रेट के तहत अब दो ही टैक्स स्लेब होंगे। इनमें 5 फीसदी और 18 फीसदी शामिल हैं। सभी वस्तुओं और सेवाओं इन्हीं नई दर में शिफ्ट किया है।
इसके साथ ही मोदी सरकार ने आम आदमी को दिवाली का तोहफा देते हुए कई चीजों पर शून्य टैक्स लगाने का फैसला किया है। अब से नीचे दिए वस्तुओं पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। आइए इनकी पूरी लिस्ट देख लेते हैं।
इन वस्तुओं पर लगेगा ‘0’ टैक्स
1 छेना -Pre-packaged and labelled
2 UHT (Ultra-High Temperature) दूध
3 पराठा और अन्य भारतीय ब्रेड (किसी भी नाम से)
4 पनीर Pre-packaged and labelled
5 पिज्जा ब्रेड
6 खाखरा, चपाती या रोटी
7 एक्सरसाइज बुक
8 Erasers (रबर)
9 अनकोटेड पेपर और पेपरबोर्ड (Used for notebooks etc.)
10 ग्राफ बुक, लेबोरेटरी नोटबुक और नोटबुक्स
11 Agalsidase Beta
12 Eptacog alfa activated recombinant coagulation factor VIIa
13 Onasemnogene abeparvovec
14 Imiglucerase
यह भी पढ़े … युवा संस्था के सेमिनार में मशहूर लेखक ने युवाओं को सिखाए सफलता के गुर – unique 24 news
15 Asciminib
16 Pegylated Liposomal Irinotecan
17 Mepolizumab
18 Teclistamab
19 Daratumumab / Daratumumab subcutaneous
20 Amivantamab
21 Risdiplam
22 Alectinib
23 Obinutuzumab
24 Risdiplam
25 Polatuzumab vedotin
26 Entrectinib
27 Atezolizumab
28 Spesolimab
29 Velaglucerase Alpha
30 Agalsidase Alfa
31 Rurioctocog Alpha Pegol
32 Idursulphatase
33 Alglucosidase Alfa
34 Laronidase
35 Olipudase Alfa
इसके अलावा कई वस्तुओं को 5 फीसदी और 18 फीसदी की कैटेगरी में रखा गया है। इसके अलावा लग्जरी आइटम और हानिकारक वस्तुओं पर 40 फीसदी टैक्स लगेगा।
GST Council में हुआ GST Rate Cut का एलान
इस बार हुई जीएसटी काउंसिल बैठक में सरकार ने आम आदमी को बड़ा तोहफा दिया। जीएसटी काउंसिल बैठक आयोजित होने से पहले ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार जल्द वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले टैक्स यानी जीएसटी को लेकर राहत दे सकती है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….