Site icon unique 24 news

जिले के तीन लाख से अधिक महतारी वंदन के लाभार्थियों को मिलेगा विष्णु की पाती

जिले के तीन लाख से अधिक महतारी वंदन के लाभार्थियों को मिलेगा विष्णु की पाती

रायगढ़। जिले में 3 लाख से अधिक महतारी वदन योजना की लाभांवित हितग्राहियों को मुख्यमंत्री की ओर से विष्णु की पाती मिलेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विष्णु की पाती का वितरण कार्य की शुरुवात ग्राम तेलगी, विकासखंड पुसौर की निवासी सोन कुवर को उनके घर जाकर यह पाती सौपा।

यह भी पढ़ें…CG BREAKING: भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत
जब सोन कुवर से पूछा गया कि आपको महतारी वंदन योजना से कितनी राशि मिलती है तब उन्होंने इशारा में अपना उंगली उठाकर 01 हजार मिलना बताया गया, उनसे जब यह पूछा गया कि मिल रही राशि से आप क्या उपयोग करती हैं तो उनके द्वारा कहा गया कि हम वृद्ध हैं उस राशि का उपयोग दवाई तथा अन्य चीजों में खर्च होता है।

राज्य शासन के निर्देश पर महतारी वंदन योजना से लाभांवित हितग्राहियों को यह पाती मिलेगा, जिसमें माता बहनों की खुशहाली रोजमर्रा की जरूरत, परिवार की पोषण और स्वास्थ्य के लिए राशि का उपयोग, बच्चों की पढ़ाई पर जोर दिया गया है। पाती का वितरण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से करने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने दिया है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version