Site icon unique 24 news

गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल रविवार को अहमदाबाद से राजधानी रायपुर लौटने के बाद सीधे राजिम पहुंचे। वहां ग्राम कुर्रा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होकर उन्होंने सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास को नमन किया।

अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु घासीदास जी ने समाज को *एकता, समरसता और सत्य के मार्ग पर चलने* का संदेश दिया। उन्होंने शराब और मांस से दूर रहने का आह्वान करते हुए सदाचार को अपनाने की प्रेरणा दी। श्री अग्रवाल ने कहा, “गुरु घासीदास बाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज का उत्थान संभव है। उनके आदर्शों को अपनाकर हम समाज में नई चेतना का संचार कर सकते हैं।”

यह भी पढ़ें…CM साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा सतनामी समाज के हितों के लिए काम किया है। उन्होंने अपने मंत्री कार्यकाल के दौरान गिरौधपुरी में कुतुबमीनार से भी ऊंचे जैतखाम का निर्माण और गांव-गांव में सतनामी समाज के भवनों का निर्माण कराया।

उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी समाज के उत्थान और विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने ग्राम कुर्रा में टिन शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व विधायक चंद्रशेखर साहू, विजय गोयल, राम प्रताप गिलहरे, दिनेश गिलहरे, धनेश्वरी गिलहरे, पुनीत गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा और सतनामी समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version