बड़वानी। MP NEWS: मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला बड़वानी जिले का है जहां एक बस को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार इंदौर से पुणे जा रही मध्यप्रदेश परिवहन बस को बिजासन घाट में कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस पलट गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। 30 से ज्यादा यात्री घायल है। घायलों में महिला बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल है। सभी घायलों का सेंधवा अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को इंदौर और बड़वानी रेफर किया गया है।
Tv Actress:31 साल की एक्ट्रेस की अचानक मौत
हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पातल भिजवाया। हादसे के बाद वहां पर जाम के हालत बन गए थे। पलटी बस को क्रेन से सीधा कर यातायात बहाल कराया। घायलों का हाल जाने अस्पताल में परिजन की भीड़ लगी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें