उज्जैन। MP NEWS:मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी करने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं से भस्म आरती के नाम पर 9700 रुपए की ठगी की गई है। मामले में 1 युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वर्तमान समय में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन लाभ का लेने पहुंच रहे हैं। वहीं उनके साथ ठगी की वारदात को भी अंजाम दिया जा रहा है। महाराष्ट्र के पुणे से दर्शन करने आए श्रद्धालु के साथ एक युवक ने भस्म आरती में प्रवेश दिलवाने के नाम पर 9 हजार 700 रुपए ऐंठ लिए। जब वे भस्म आरती में शामिल नहीं हो पाए तो उन्होंने मंदिर प्रबंध समिति शिकायत की। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
Chandrayaan 3 पहुंचा चांद के करीब, प्रोपल्शन मॉड्यूल से…
श्रद्धालु द्वारा महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को लिखित में शिकायत कर मयूर जैन पर कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। एएसपी गुरु प्रशाद पारासर ने बताया गया कि ठगी के संबंध मे आवेदन प्राप्त हुआ है। इस पर जांच की जा रही है, जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें