
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी आईएएस अधिकारी जैन को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है। चौकिए मत हम बात कर रहे हैं 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन की।
यह भी पढ़ें –https://unique24cg.com/cg-malnutrition-rate-decreased-by-2-1-percent-in-one-year/
बता दें कि प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में राज्य से लेकर केंद्र तक तीन नामों की चर्चा हो रही है जिसमें आईएएस अधिकारी अनुराग जैन का नाम सबसे आगे हैं। हालांकि चर्चा तो इस बात की भी है कि इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
लेकिन अगर बैंस का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाता है तो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अनुराग जैन, अजय तिर्की और मध्य प्रदेश में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान के नाम पर विचार हो सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दिल्ली में रहेंगे। संभावना है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुख्य सचिव के नाम को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
जानकार बताते हैं कि जैन की मुख्यमंत्री से पहली मुलाकात दिल्ली में और दूसरी दीपावली के अवसर पर भोपाल में ही हुई है। माना जा रहा है कि इस दौरान मुख्य सचिव की पदस्थापना को लेकर चर्चा हुई है। इसके बाद केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने उनके विकल्प के रूप में अधिकारी तलाश लिया है। वे जल्द ही प्रदेश लौटकर मुख्य सचिव के प्रतिनिधि के रूप में काम संभाल लेंगे। वैसे तो 1989 बैच के आइएएस और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान भी इस पद की दौड़ में शामिल हैं। वरिष्ठता में जैन के बाद उन्हीं का नंबर आता है पर जैन को वरिष्ठता के साथ वित्त प्रबंधन के अनुभव का लाभ मिलेगा। क्योंकि अगले साल प्रदेश में विधान सभा चुनाव हैं। ऐसे में राज्य सरकार कई घोषणाएं करेगी। इसके लिए राशि का प्रबंध करना होगा। इसके अलावा विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मैदानी जमावट नए मुख्य सचिव के हिसाब से ही जमाई जाएगी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें