नायब सिंह सैनी बने रहेंगे हरियाणा के CM….अमित शाह की मौजूदगी में चुने गए विधायक दल के नेता
कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के सीएम बने रहेंगे। आज (बुधवार) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के नेतृत्व में हुई बैठक में नायब सिंह सैनी को सर्वसम्मित से फिर से विधायक दल का नेता चुना गया। इसी के साथ ही सैनी के सीएम बनने पर मोहर लग गई। गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर फैसला लिया गया। सैनी आज राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वहीं कल (17 अक्टूबर) मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें…बड़ी खबरः मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
सर्वसम्मति से मैं @NayabSainiBJP जी को विधायक दल का नेता चुना हुआ घोषित करता हूं : गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी pic.twitter.com/iDIsLXocGX
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 16, 2024
बैठक में सबसे दौर करने वाली बात यह हुई कि चुनाव से पहले खुद को सीएम चेहरा बताने वाले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और कृष्ण बेदी ने अगले सीएम के लिए नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव पेश किया। दरअसल, दोनों नेता समय-समय पर सीएम बनने की दावेदारी पेश कर रहे थे।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने विधायक दल की बैठक में कहा, “हरियाणा में लोगों ने पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगी है। सीएम सैनी ने बताया कि आज ही राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।हरियाणा के लोगों ने प्रण लिया है कि 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को आगे ले जाने का काम करेंगे।
देशभर के राजनीतिक पंडितों को गलत साबित कर लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर हरियाणा ने इतिहास रचने का काम किया है : गृह एवं सहकारिता मंत्री @AmitShah जी pic.twitter.com/PdBViuMdOK
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 16, 2024
केवल BJP बना सकी तीसरी बार मुख्यमंत्री’- अमित शाह
हरियाणा के पर्यवेक्षक अमित शाह ने बताया, “पीएम के नेतृत्व में जो विजय और विकास की गाथा देश भर में रची और गढ़ी गई, उसका विजय है। यह बीजेपी की नीतियों का विजय है. देश भर के राजनीतिक परिदृश्य में पिछले कई सालों से बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी का सीएम तीसरी बार चुनकर नहीं आया है। बीजेपी ने लोगों के विकास के लिए, गरीब कल्याण के लिए नीतियां बनाई हैं। चुने हुए सभी विधायकों ने सैनी के मजबूत कंधों पर भरोसा जताया है।
हरियाणा हरि प्रकृति और परमात्मा का प्रदेश है।
मेरा सौभाग्य है कि सर्वसम्मति से मुझे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है और हमें सेवक बनकर अपने 2.80 करोड़ परिवार-जनों की सेवा का अवसर मिल रहा है।
आज हम सब का सौभाग्य है दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के… pic.twitter.com/lQYunHjSf1
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 16, 2024
हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक
बता दें कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार जीत दर्ज की है। 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए गए. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 90 में से 48 सीटें मिली थी। वहीं कांग्रेस को 37 सीट मिली है। बीजेपी ने लगातार तीसरी बार राज्य में अपना कब्जा जमाया है। हरियाणा में कभी भी कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है।थ इतना ही नहीं, हरियाणा के इतिहास में बीजेपी का ये अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस भी हैं। बीजेपी इससे पहले कभी भी इतनी ज्यादा सीटें नहीं जी सकी है। इस बार बीजेपी ने 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत हासिल करते हुए 48 सीटें जीती है। 2014 में बीजेपी ने 47 और 2019 में 40 सीटें जीती थीं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….