Site icon unique 24 news

वृद्धजनों के साथ ‘नारायणी ‘ ने मनाया अपना आठवाँ स्थापना दिवस

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संचालित सामाजिक – साहित्यिक  संस्था ‘नारायणी’  ने कल यहाँ अपना आठवाँ स्थापना दिवस वृद्धजनों के साथ मनाया है।

संस्था की अध्यक्ष डॉ. मृणालिका ओझा ने आज बताया कि ‘नारायणी ‘का  स्थापना दिवस ग्रास रूट सोसायटी द्वारा सुंदर नगर में संचालित प्रशामक देख – रेख गृह ( वृद्धाश्रम ) में मनाया गया है। इस अवसर पर वृद्धजनों को न केवल भोजन कराया गया, बल्कि  उनके लिए राशन सामग्री, डिशवॉश सहित संस्था में रहने वाले भवतोष, बुधराम जैसे अस्वस्थजनों के लिए चिकित्सकीय सामग्री भी प्रदान की गई है।

यह भी पढ़े…

रेखा गुप्ता ने संभाली दिल्ली की कमान, प्रवेश वर्मा समेत 6 मंत्रियों ने ली शपथ

कैंसर यूनिट, मेकाहारा के पास संचालित चरामेति नि: शुल्क भोज सेवा का आयोजन भी किया गया है। विभिन्न भाषा बोलियों के संग्रहालय हेतु तेलुगू ( इनाडु , आंध्र ज्योथि ) एवं उर्दू भाषा के समाचार पत्र “सियासत” सहित उर्दू लिपि में सिंधी भाषा के भजनो़ की पुस्तक “रसालो सचल सरमस्त” भी प्राप्त हुई है। ज्ञातव्य है कि इस संग्रहालय में 60 से ज्यादा भाषाओं के करीब 150 से अधिक कैलेंडर एवं अनेक भाषाओं के समाचार पत्र, पत्रिकाएं संग्रहित हैं ।

इस अवसर पर राजेंद्र ओझा, किशोर, ह्रषिक, किअंश, पार्थ एवं देख रेख गृह की ममता शर्मा, ज्योति आदि उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version