Site icon unique 24 news

नसीम शाह को जसप्रीत बुमराह से बताया बेहतर, अब पाकिस्तानी खिलाड़ी की फैंस ने लगा दी क्लास

नसीम शाह को जसप्रीत बुमराह से बताया बेहतर, अब पाकिस्तानी खिलाड़ी की फैंस ने लगा दी क्लास

आज के समय में दुनियाभर की टीमों ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का लोहा माना है। बुमराह का सामना करना बल्लेबाजों के लिए उतना आसान नहीं होता है।

बुमराह अकेले दम पर मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बार ऐसा करके दिखाया है। वहीं अब पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज ने बुमराह से बेहतर नसीम शाह को बताने जैसा बेतुका बयान दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इस पाकिस्तान क्रिकेटर की जमकर क्लास लगाई है।

इहसानुल्लाह का बेतुका बयान

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए उनके साथी तेज गेंदबाज नसीम शाह को भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बेहतर बताया है। एक पॉडकास्ट में इहसानुल्लाह ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि, “अगर मैं बुमराह की तुलना करूं, तो नसीम शाह बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं। बुमराह के हालिया फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “नहीं, आप देख ही रहे हैं। नसीम शाह 2021 (2022) विश्व कप में भी इसी तरह का प्रदर्शन कर रहे थे। अगर कोई एक साल में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। फिर भी, नसीम शाह उनसे बेहतर हैं।”

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस इहसानुल्लाह के जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि इहसान उल्लाह के अनुसार, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अमेरिका से भी बड़ी है।

 

https://twitter.com/_FaridKhan/status/1847564672666620074?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1847585454868013517%7Ctwgr%5E2ac4045097089955df1e5e26557cdb9052f9251d%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Fnews24hindi-epaper-dh7ff60505e8854d7dbdfe58abbc421d2f%2Fnasimshahkojasapritbumarahsebatayabehatarabpakistanikhiladikiphainsnelagadiklas-newsid-n635778435

न्यूजीलैंड सीरीज में धमाल मचा रहे बुमराह

जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का सबसे बड़ा गेम चेंजर गेंदबाज माना जाता है। जब-जब टीम इंडिया को विकेट की जरुरत होती है तो कप्तान गेंद बुमराह को थमा देता है। फिलहाल बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। दूसरी पारी में अब टीम इंडिया की उम्मीदें बुमराह पर टिकी होंगी। क्योंकि टीम इंडिया को 107 रनों के स्कोर का बचाव करना है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version