Naxalite Breaking: अरुंधती और शौकत को लेकर नक्सलियों ने जारी किया पर्चा
रायपुर: समाजिक कार्यकर्ता अरुंधती राय और केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर के प्रोफेसर शैकत हुसैन के खिलाफ यूएपीए (Unlawful Activities (Prevention) Act) कानून के तहत मुकदमा चलाए जाने के फैसले का देश में सक्रिय नक्सलियों ने विरोध किया है। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी की तरफ से इस संबंध में एक लिखित बयान जारी किया गया है। इसमें केंद्र की एनडीए सरकार की जमकर आलोचना की गई है। वहीं, नक्सलियों ने इसी बयान में इस साल जनवरी से 2 जुलाई तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कुल 153 लोगों के मारे जाने की बात स्वीकार किया है। हालांकि इसमें से 50 से अधिक को उन्होंने ग्रामीण बताया है, जबकि बाकी लोगों को अपना साथी स्वीकार किया है।