2024 में लगभग डेढ़ हजार नक्सली मारे गए, बस्तर IG ने कहा कि जल्द ही बस्तर नक्सलमुक्त हो जाएगा
जगदलपुर: बस्तर आई जी सुंदर राज पी ने बताया कि जल्द ही बस्तर नक्सली मुक्त होगा। इस दिशा में लगातार अंतरराज्य समन्वय के साथ पुलिस काम कर रही है। खासतौर पर माओवादियों के लिंकिंग कॉरिडोर पर नजर रखी जा रही है।
बस्तर के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर की सीमा क्षेत्र और तेलंगाना के छत्तीसगढ़ सीमा से लगे भद्रादी कोत्तागुडम में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक हफ्ते के दौरान 12 माओवादी मारे गए हैं। इसमें दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का कमांडर रणधीर भी शामिल है। बस्तर में लंबे समय के बाद किसी शीर्ष नक्सली कमांडर को मार गिराने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें…बालिका गृह के बाथरूम में लटका मिला नाबालिग लड़की का शव, मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं एक साथ सीमावर्ती क्षेत्र में भी ऑपरेशन होने से नक्सलियों को भाग निकलने का मौका भी खत्म हो गया है। दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा के सरहदी इलाकों में लगातार तेलंगाना और बस्तर पुलिस की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।