Site icon unique 24 news

महतारी वंदन योजना में जुड़ने का नए लाभार्थियों को मिलेगा मौका, अप्रैल से फिर खुलेगा आवेदन!

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत अब तक 60 लाख से अधिक महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल चुकी है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1000 रुपये की सहायता दी जाती है और अब तक 13 किश्तों में कुल 13,000 रुपये वितरित किए जा चुके हैं।

अब एक बार फिर से नए लाभार्थियों को जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, महिला एवं बाल विकास विभाग ने आवेदन प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की दिशा में तेजी से काम किया है। संभावना है कि अप्रैल महीने से महतारी वंदन योजना के तहत नए पंजीकरण के लिए पोर्टल खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें :

Encounter update : सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को किया ढेर, CM साय ने कहा…

पोर्टल खुलने के बाद वे महिलाएं, जो अब तक इस योजना से वंचित थीं, आवेदन कर सकती हैं और योजना का लाभ उठा सकती हैं। सरकार की इस पहल का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version