Instagram पर नया फीचर – “लाइव मैप”, प्राइवेसी को लेकर बढ़ी चिंता

Instagram पर नया फीचर – “लाइव मैप”, प्राइवेसी को लेकर बढ़ी चिंता

वेब-डेस्क :- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर्स अब अपने दोस्तों के साथ लाइव लोकेशन शेयर कर सकेंगे। इसे “Map फीचर” कहा जा रहा है, जो काफी हद तक Snapchat के लोकेशन शेयरिंग फीचर जैसा है। दिलचस्प बात यह है कि इंस्टाग्राम ने पिछले कुछ समय में स्नैपचैट के कई फीचर्स को अपने एप में शामिल किया है।

क्या है नया मैप फीचर?
इंस्टाग्राम का नया मैप फीचर आपको यह कंट्रोल देता है कि आप किसके साथ लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। यानी, चाहे तो आप केवल अपने करीबी दोस्तों, किसी खास ग्रुप या सबके साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। यह फीचर नेविगेशन टूल नहीं है, बल्कि एक सोशल मैप है, जहां यूजर्स अपने दोस्तों की एक्टिविटी, आसपास चल रही पार्टियों और पब्लिक इवेंट्स की जानकारी भी देख पाएंगे।

सिर्फ मैप नहीं, इवेंट गाइड भी
Instagram के इस नए मैप में आप लोकेशन टैग वाले रील्स, पोस्ट्स और स्टोरीज को भी एक्सप्लोर कर सकेंगे। यहां से आपको ट्रेंडिंग कैफे, सिटी स्पॉट्स और दोस्तों की ट्रैवल अपडेट्स मिलेंगी। यूजर्स को अब यह भी पता चल सकेगा कि कहां पार्टी चल रही है, कौन-सा इवेंट हो रहा है या आसपास क्या ट्रेंड कर रहा है। यानी, इंस्टाग्राम अब सोशल नेटवर्किंग के साथ-साथ एक तरह का इवेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म भी बन गया है।

यह भी पढ़े … मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वाल्मीकि जयंती पर किया नमन – unique 24 news

प्राइवेसी के लिए क्या हैं इंतजाम?
इंस्टाग्राम ने माना है कि लोकेशन शेयरिंग फीचर से प्राइवेसी को लेकर सवाल उठ सकते हैं। इसलिए कंपनी ने इसके साथ कई सिक्योरिटी ऑप्शन्स जोड़े हैं। डिफॉल्ट रूप से लोकेशन शेयरिंग ऑफ रहेगी। यूजर्स को इसे मैनुअली ऑन करना होगा। मैप के टॉप पर एक लोकेशन इंडिकेटर दिया गया है, जो दिखाएगा कि आपकी लोकेशन शेयर हो रही है या नहीं। लोकेशन किसी भी वक्त डिसेबल की जा सकती है।

क्या हो सकती है परेशानी?
हालांकि, अगर आपने एक बार लोकेशन ऑन कर दी तो यह ऑटोमैटिकली ऑफ नहीं होगी। यानी, आपको इसे खुद मैनुअली बंद करना होगा। बहुत से यूजर्स इसे भूल सकते हैं, जिससे उनकी लोकेशन लगातार दूसरों को दिखती रहेगी।
अगर आपने इसे “फ्रेंड्स” या “पब्लिक” के लिए ऑन किया है, तो आपके कई इंस्टाग्राम कनेक्शंस आपकी मूवमेंट ट्रैक कर सकते हैं। यही वजह है कि प्राइवेसी एक्सपर्ट्स यूजर्स को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

भारत में खास प्राइवेसी अपडेट
यह फीचर कुछ देशों में पहले से लाइव था, लेकिन भारत में इसे अतिरिक्त प्राइवेसी फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि वह यूजर्स की सेफ्टी को प्राथमिकता देते हुए लगातार इस फीचर में सुधार कर रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Tips, Tricks & Techniques देश दुनियां