लखनऊ. UP: उत्तर प्रदेश में 8 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की है. सीपीआई (माओवादी) फंडिंग मामले के सिलसिले में प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई की गई.
बीएचयू की छात्रा के फ्लैट पर छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि छात्रा भगत सिंह मोर्चा से जुड़ी है. महामनापुरी कॉलोनी में छापेमारी से हड़कंप मच गया है. बता दें कि बलिया में कुछ दिनों पहले पुलिस ने तीन नक्सलियों को पकड़ा गया था. नक्सलियों को लेकर मिले इनपुट के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यूपी के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की है.
बड़ी सौगात : रायपुर की 8000 से ज्यादा दुकानें होंगी शिफ्ट…
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कई जिलों में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया गया है. प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों में एनआईए का तलाशी अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह यूपी के आठ जिलों में एक साथ छापा मारा गया.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें