fbpx
  • Wed. Sep 20th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    नहीं रहे महाभारत के ‘भीम’ ऐसे हुआ निधन

    न्यूज़ डेस्क :- टेलीविजन जगत और बालीवूड में फिर से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, देश स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के दुख से बाहर भी नहीं आया था कि अब मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है |

    बीआर चोपड़ा के महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है, उन्होंने 74 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार सोबती लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, उन्होंने अपने मजबूत शरीर के दम पर एक खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी, प्रवीण कुमार सोबती एक एक्टर के साथ ही डिस्कस थ्रो एथलीट भी थे, वह एशियाई खेलों मे चार बार (2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) पदक विजेता रह चुके हैं |

    यह भी पढ़ें…. 👉 14 फरवरी से पूरी तरह खुल जाएंगे सभी स्कूल – unique 24 News (unique24cg.com)

    इसके अलावा ओलंपिक खेलों (1968 में मेक्सिको खेलों और 1972 में म्यूनिख खेलों) में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था, अर्जुन अवॉर्ड से भी प्रवीण कुमार सोबती सम्मानित हो चुके हैं | उन्हें बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट की भी नौकरी मिली थी, प्रवीण उस वक्त ग्वालियर में बीएसएफ में थे. यहीं उनके मन में कर‍ियर बदलने का विचार आया था. वे दोबारा लाइमलाइट में आने के लिए कोई और काम करना चाहते थे और कुछ समय बाद ही उनका सपना पूरा हो गया, जब उन्हें फिल्म का ऑफर मिला. एक शानदार एक्टर और स्पोर्ट्स पर्सन प्रवीण आज हमारे बीच नहीं रहे हैं. प्रवीण के निधन से हर कोई उदास है |

    प्रवीण को उनकी शानदार कदकाठी के लिए भी जाना जाता था, पंजाब के रहने वाले प्रवीण 6 फीट लंबे थे, एक्टिंग में आने से पहले प्रवीण स्पोर्ट्स में भी काफी एक्टिव थे, वे एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे, प्रवीण ने एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स में कई मेडल्स जीते थे, हांगकांग में आयोजित एशियाई खेल में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था, उन्होंने ओलंपिक में दो बार देश का प्रतिनिधित्व भी किया था |

    इन सभी प्रतिभाओं के बावजूद अपने जीवन के आखिरी दिनों में उन्हें बेहद आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा,और लंबी बीमारी से भी वह झुझते रहे, पर डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उनके कोशिशें काम नहीं आई और आखिरकर उनका निधन हो गया |

    कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights