Site icon unique 24 news

बेरोजगार युवाओं के लिए अब सुनहरा अवसर

नारायणपुर :- बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की है। इस योजना के तहत शासकीय पॉलीटेक्निक में 10 से 12 मार्च तक प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार इस शिविर में उपस्थित होकर निःशुल्क पंजीकरण व आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक उत्तीर्ण वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो वर्तमान में उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हों, किसी नियमित नौकरी में न हों, परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय नौकरी में न हो, परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो और उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच हो। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है और इसे ऑनलाइन पोर्टलhttps://pminternship.mca.gov.inया किसी लोक सेवा केंद्र के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़रू आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, और आधार लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य होंगे। इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष होगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को कॉर्पाेरेट मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। इस दौरान उन्हें प्रति माह 5000 रुपये की इंटर्नशिप राशि और 6000 रुपये का वन टाइम ग्रांट मिलेगा।

यह भी पढ़े:-

JEE Mains परीक्षा का शेड्यूल जारी, 2 अप्रैल से शुरू होंगे एग्जाम

अधिक जानकारी के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक के सुमित्रा 7587446264, सोनालिका सिंह 9755348508, चित्रा सोन 9407616267, ब्रजेंद्र सिंह राजपूत 8989883329, राकेश कुमार गुप्ता 7999127764, खगेश साहू 9685502586 पर संपर्क कर सकते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version