Site icon unique 24 news

अब इंतजार की घड़ियां खत्म, मेमू ट्रेन में मिल रही बेहतरीन सुविधा

रायपुर :- अब रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर के लिये ट्रेन से यात्रा करने के लिये इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है। अब रेल यात्री रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर की यात्रा कर सकेंगे, वो भी महज दस रुपये में। आज 31 मार्च से यह ट्रेन रायपुर से अभनपुर के लिये नियमित रूप से शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास के दौरान इसकी सौगात दी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अभनपुर-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

अभनपुर-रायपुर के बीच अत्याधुनिक थ्री-फेज़ मेमू ट्रेन चलाई जा रही है। भारतीय रेलवे की रोलिंग स्टॉक में आधुनिकता लाने और यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में तीन-फेज़ मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रेक की शुरुआत की गई है। बड़ी और खास बात ये है कि ये अत्याधुनिक ट्रेन ऊर्जा दक्षता, उच्च गति और बेहतर आराम के साथ यात्रियों को एक नया अनुभव प्रदान करेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी कई रेल सेक्शनों में थ्री-फेज़ मेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

रेल यात्रियों को मिल रही ये सुविधाएं

यह भी पढ़े …

‘‘नीति एनसीएईआर राज्य आर्थिक मंच’’ पोर्टल का शुभारंभ मंगलवार को

यहां जानें थ्री-फेज मेमू ट्रेन की तकनीकी खासियत

  1. नया थ्री-फेज मेमू रेक कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है
  2. एयरोडायनामिक डिज़ाइन: ड्राइविंग मोटर कोच में वायुगतिकीय डिज़ाइन के साथ एयर-कंडीशन्ड ड्राइवर केबिन और एर्गोनॉमिक ड्राइवर डेस्क है ।
  3. ऊर्जा दक्षता: पारंपरिक रेक की तुलना में यह कम ऊर्जा की खपत करता है और अधिक तेजी से गति पकड़ने और रोकने की क्षमता।
  4. न्यूनतम रखरखाव:- पारंपरिक रेक की तुलना में इसका रखरखाव कम लागत वाला और आसान।

 

महंगे किराये से मिलेगी मुक्ति
बड़ी संख्या में राजनांदगांव, दुर्ग- भिलाई, रायपुर और अभनपुर के लोग नवा रायपुर में नौकरी करते हैं। वहीं मंत्रालयीन कर्मचारी नवा रायपुर आना-जाना करते हैं। अभनपुर के लोग भी बड़ी संख्या में रायपुर आते हैं। ऐसे में बस सेवा महंगी होने से ट्रेन सेवा शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version