Site icon unique 24 news

‘या रब, मुझे नहीं पता कि मेरे लिए आपके क्या प्लान्स…कैंसर से जंग के बीच हिना ने बयां किया हाल-ए-दिल

मुंबई: हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का शिकार है। वह बेहद ही हिम्मत से कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इस बीमारी का उपचार कराते हुए वे अपने प्रोफैशनल काम भी कर रही हैं।उनकी हिम्मत और हौसले को देख सब तारीफ कर रहे हैं।

हिना हर समय सकारात्मक रहती हैं और मजबूती से परिस्थितियों का सामना कर रही है लेकिन, हाल ही में उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपना हाल-ए-दिल बयां किया।

यह भी पढ़ें…250 करोड़ की साउथ की इस फिल्म ने कमाए 400 करोड़, फिल्म का समुद्र वाला सबसे डेंजरस सीन शूट होते देख छूट जाएगी हंसी

इसमें उन्होंने लिखा है- ‘या रब, मैं नहीं जानती कि मेरे लिए आपका क्या प्लान है? लेकिन फिर भी, मैं हमेशा आप पर भरोसा करना चुनूंगी। दर्द में भी, आंसुओं में भी, अनिश्चितताओं में भी, मुझे मेरे लिए आपकी योजनाओं पर पूरा भरोसा है। मुझे इन सब से उबरने के लिए तौफीक और हिदायत दो। आमीन।’

एक्ट्रेस जिस तरह से खुद को रब को सौंपकर बैठी हैं, वो देखकर ऐसा लगता है जैसे हिना ने अपनी जिंदगी की डोर भगवान के हाथ में ही थमा दी है। अब भगवान का जो भी फैसला होगा वो हिना को मंजूर होगा। ऐसे में अब एक्ट्रेस के करीबी और फैंस भी हिना के लिए भगवान से दुआएं मांग रहे हैं।

इसके अलावा हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर दो अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने बताया है कि वे कहीं घूमने निकली हैं। एक तस्वीर में उनका हवाई यात्रा का टिकट और पासपोर्ट नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में वे विमान में सवार दिख रही हैं। इसके साथ हिना ने लिखा- ‘वक्त है तो जीने दे’।

हिना खान अपने कैंसर से जुड़ी हर जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। कीमोथैरेपी से लेकर बालों के झड़ने तक हर, चीज उन्होंने सोशल मीडिया पर अपडेट की लेकिन, वे कहीं भी हिम्मत हारती या कमजोर पड़ती नजर नहीं आईं। उनकी सकारात्मकता देख उनके फैंस भी कई बार हैरान होते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version