Site icon unique 24 news

राजवाड़ा गरबा मंडल एवं राजगढ़ नाका गरबा मंडल में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई

राजवाड़ा गरबा मंडल एवं राजगढ़ नाका गरबा मंडल में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई

कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार मद्य निषेध सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के तत्वाधान में सोमवार रात्रि को राजवाड़ा गरबा मंडल एवं राजगढ़ नाका गरबा मंडल में मद्य निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जन सामान्य को मद्य निषेध सप्ताह का महत्व बताया गया साथ ही नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन सामान्य ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें…खीरा ककड़ी का उत्‍पादन कर किसान सत्‍यनारायण ने प्राप्‍त की आठ लाख रूपये से अधिक की आय

उक्त कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से उपसंचालक पंकज सांवले, सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सु निधि ठाकुर, कलाकार मती सुमन सलाम, मती कुसुम भूरिया मती अंजू भाबोर, अखिलेश उपस्थित रहे, गरबा मंडल की प्रबंधन समिति के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version