Site icon unique 24 news

कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए किया श्रमदान

कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए किया श्रमदान

इन दिनों ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत हरदा जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जो कि आगामी 2 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेंगे। इसी क्रम में बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर आदित्य सिंह और अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कर पसीना बहाया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्ट्रेट में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मान भी किया।

यह भी पढ़ें…राज्यपाल पटेल ने मुख्य न्यायाधिपति को शपथ दिलाई

कलेक्ट्रेट परिसर में बनेगा पेंशनर्स पार्क

कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने पुराने पार्क का और अधिक सौंदर्यीकरण कराकर उसे ष्पेंशनर्स पार्कष् के रूप में विकसित करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार को दिए। उन्होंने इस पार्क की साफ सफाई कराकर, पार्क में एक्यूप्रेशर टाइल्स का पाथ वे तैयार कराने और यहां आने वाले नागरिकों के बैठने के लिए बेंच लगवाने के निर्देश भी दिए।

पार्क में योगा गतिविधियां भी शुरू होंगी

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला आयुष अधिकारी को इस दौरान निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट के पार्क में प्रतिदिन सुबह योगा गतिविधियां शुरू की जाएं। इसके लिए योग प्रशिक्षक की ड्यूटी इस पार्क में सुबह लगाई जाए।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version