OMG! घर में मिली एक ही परिवार के 4 लोगों की लाशें, मौत की वजह तलाश रही पुलिस
महाराष्ट्र के धुले जिले में एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने दिल्ली के बुराड़ी कांड की याद दिला दी. दरअसल, धुले शहर में गुरुवार को एक घर में एक ही परिवार चार लोगों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. मरने वालों में दंपत्ति और उनके दो बच्चे शामिल हैं.पूरे परिवार के खात्मे से हर कोई हैरान परेशान है. हालांकि अभी तक उनकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें…CRIME NEWS: 24 दिन पहले हुई थी शादी, पति ने उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
धुले पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुलिस को शक है कि दंपत्ति ने अपने बच्चों को जहरीला पदार्थ देने के बाद आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे, धुले के देवपुर इलाके के प्रमोद नगर में ये दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक शख्स ने अपने घर में फांसी लगा ली है. उसकी लाश वहीं लटकी हुई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची और मकान में दाखिल हुई तो वहां शख्स की लाश लटकी हुई थी. लेकिन उसकी पत्नी और दो बच्चे भी घर में बेसुध हालत में पाए गए.
पुलिस अफसर के मुताबिक, घर का ये मंजर देखकर पुलिस टीम ने फौरन उस परिवार के सभी चार सदस्यों को अस्पताल भिजवाया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए.संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे परिवार की मौत का सही कारण पता नहीं चल पाया है. इस मामले का सच सामने लाने के लिए जांच की जा रही है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….