OMG! कोई मौत को छूकर लौटा, कोई जीते ‘जी’ मर गया… Reels के Likes के चक्कर में ऐसे दांव पर लगा रहे हैं Life

OMG! कोई मौत को छूकर लौटा, कोई जीते ‘जी’ मर गया… Reels के Likes के चक्कर में ऐसे दांव पर लगा रहे हैं Life

OMG! कोई मौत को छूकर लौटा, कोई जीते ‘जी’ मर गया… Reels के Likes के चक्कर में ऐसे दांव पर लगा रहे हैं Life

रील्स शूट करने के लिए खतरनाक काम करना या फिर मौत को गले लगा लेना अब रोज की बात बनती जा रही है. आए दिन ऐसी तस्वीरें या वीडियो सामने आते हैं, जिसमें रील्स शूट करते हुए लोग कुछ इतना खतरनाक काम करने लगते हैं कि उनकी जान भी चली जाती है.रील्स बनाने के चक्कर में लोग और खास कर नौजवान किसी भी हद से आगे निकल जाने को तैयार हैं.

अभी हाल में इंस्टाग्राम ने अमेरिका में किड्स के लिए अलग प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग का फैसला किया था, लेकिन सरकार के आदेश के बाद उसे टालना पड़ा. असल में एक रिपोर्ट के हवाले से ये कहा गया है कि बच्चों में इंस्टाग्राम का असर खतरनाक हो सकता है. इस सिलसिले में द वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट भी छापी है. ये सर्वे 13 फीसदी ब्रिटिश और 6 फीसदी अमेरिकी टीनेजर्स पर किया गया.

यह भी पढ़ें…CM Vishnudev का जनदर्शन…CM निर्देशों पर बढ़ाई गई सुविधा..दिव्‍यांगों के लिए बैटरी गाडी

रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम का इ्स्तेमाल करने वाली तीन में से एक लड़की को बॉडी इमेज से जुड़ी परेशानियां होने लगी हैं. हालांकि इंस्टाग्राम ने कहा है कि इस सर्वे का सैंपल साइज काफी छोटा था. लेकिन उसमें जो दिक्कतों की बातें कही गई हैं, उसका अध्ययन किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में औसतन हर भारतीय रोज़ 40 मिनट रील देखता है. देश की मौजूदा रील इंडस्ट्री करीब 45000 करोड़ रुपए की है. 2030 तक इंडस्ट्री के 1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है. 2019 से 23 के बीच रील्स इंडस्ट्री का ग्रोथ 32 फीसदी रहा है.

अब आइए कुछ जानलेवा रील्स के बारे में जानते हैं…

1. ट्रेन में स्टंट करते नजर आया बुजुर्ग

OMG! कोई मौत को छूकर लौटा, कोई जीते ‘जी’ मर गया… Reels के Likes के चक्कर में ऐसे दांव पर लगा रहे हैं Life

उपर दिख रही तस्वीर, उस वीडियो से ली गई है, जिसमें एक बुजुर्ग को ट्रेन में स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को केके नेहरा नाम के एक सोशल मीडिया यूज़र ने एक्स पर शेयर किया था. इसके साथ ही ये लिखा कि मेरे गांव में एक कहावत है कि जब सियार की मौत आती है, तो वो जंगल की तरफ भागता है. ज़ाहिर है, स्टंट के इस वीडियो से सोशल मीडिया यूज़र खुश नहीं है और वो ऐसा न करने की सलाह दे रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो कहां का है, ये तो साफ नहीं है, लेकिन तस्वीरों को देख कर साफ है कि ट्रेन के दरवाजे पर इतना खतरनाक स्टंट करने वाला ये शख्स कोई नौजवान भी नहीं बल्कि बुजुर्ग है. ऐसे में जब इंसान नौजवानों के मुकाबले दिमागी तौर पर मैच्योर होता है, एक बुजुर्ग इंसान का ऐसी हरकत करना लोगों को और हैरान कर रहा है.

2. बीच सड़क पर लाश बन कर लेटा

ये दूसरी तस्वीर उत्तर प्रदेश के कासगंज की है. यहां एक नौजवान बीच सड़क पर लाश बन कर लेटा नजर आता है. उसके गले में माला है, जिस्म पर कफ़न. उस पर फूल और यहां तक कि लाश को रियल लुक देने के लिए नाक में रुई में डली है. लेकिन अभी लोग सड़क पर पड़ी इस लाश को देख हैरान हो रहे होते हैं कि लाश बन कर लेटा लड़का अचानक झटके से उठ कर बैठ जाता है और खींसें निपोरने लगता है. हंसने लगता है, कुछ ऐसे मानों, आस-पास लोगों को उसने बेवकूफ बना डाला हो और ऐसा करते हुए उसे बहुत मज़ा आया हो. ज़ाहिर है, लाश बन कर लेटे इस लड़के और उसका वीडियो बना रहे उसके दोस्तों का मकसद तो कुछ ऐसा ही है, लेकिन इसके पीछे मकसद इस रील को सोशल मीडिया पर डाल कर लाइक्स और कमेंट्स बटोरने का भी है.

सच्चाई तो ये है कि अपनी अजीबोगरीब हरकत की बदौलत वो कुछ देर के लिए ऐसा करने में कामयाब भी हो जाते हैं. लेकिन बीच ट्रैफिक में रील्स के चक्कर में सारी हदों से आगे निकल जाने की इस सनक से आम लोगों को कोई नुकसान हो या ना हो, इन नौजवानों को नुकसान ज़रूर हो जाता है. कासगंज पुलिस को जैसे ही इस रील की खबर मिलती है, लाश बन कर लेटने का नाटक करने वाले मुकेश कुमार नाम के इस लड़के को गिरफ्तार कर लेती है.

3. ‘जवान’ के लुक में दिखे कई लड़के

इसी तरह इस तस्वीर में दिख रहे लड़कों का अंजाम भी पुलिस थाने में ही जाकर होता है. लेकिन थाने जाने से पहले ये लड़के अच्छा-खास बवाल मचा चुके होते हैं. असल में ये भी रील्स की उस बीमारी की चपेट में हैं, जिसने बहुत से नौजवानों का दिमाग खराब कर दिया है. शाहरुख की फिल्म जवान के लुक में ये लड़के ऐसा मेकअप कर के बीच सड़क पर निकलते हैं कि कुछ देर के लिए दहशत फैल जाती है. यह मामला यूपी के ही बुलंदशहर का है. आस-पास के लोग फौरन पुलिस को इत्तिला देते हैं. पुलिस चंद घंटों में बीच सड़क पर नौटंकी करने वाले इन लड़कों को हवालात की हवा खिला रही होती है.

4. टेप्स के सहारे एसयूवी के बाहर लटका

रील्स की बीमारी इतनी अजीब है कि इनमें से एक एसयूवी के बाहर ही प्लास्टिक के टेप्स के सहारे लटक रहा है. ज़ाहिर है ऐसा करने के पीछे सिवाय रील्स बना कर लोगों का ध्यान खींचने ने और दूसरा कोई मकसद हो ही नहीं सकता. अब जरा सोचिए अगर ये कार किसी गड्ढे से गुज़रती है या फिर कोई शार्प टर्न लेती है, तो बाहर लटक रहे इस शख्स को क्या और कैसा नुकसान हो सकता है, क्योंकि उसकी और नीचे जमीन के बीच का गैप काफी कम है. ऊपर से प्लास्टिक के टेप किसी भी पल धोखा दे सकते हैं, जिससे इसकी जिंदगी को खतरा हो सकता है. लेकिन रील्स जो न कराए, वो कम है. सुमित कूल दुबे नाम की एक आईडी ये रील इंस्टाग्राम पर कुछ रोज पहले ही अपलोड की गई थी और इसके बाद ये देखते ही देखते वायरल हो गई.

5. रील बनाते हुए खाई में गिर गई लड़की

ये तस्वीर हिमाचल प्रदेश के चंबा की है. यहां ये लड़की एक खाई के पास खड़ी हो कर एक रोमांटिक गाने पर डांस कर रही है. लेकिन इस कड़ी में वो जैसे ही हवा में दुपट्टा लहराती हुई, नीचे छलांग लगाती है, कुछ ऐसा हो जाता है कि लोगों की सांसें अटक जाती हैं. उसका पैर फिसलता और वो खाई में लुढ़कती हुई नीचे जाने लगती. इसे विडंबना कहिए या फिर कैमरामैन का डेडिकेशन. लोग चिल्लाने लगते हैं, लेकिन कैमरा नहीं रुकता और उसका साथी लड़की के खाई से नीचे गिरने के इस मंजर को दूर तक शूट करता रहता है. लड़की नीचे गिरती जाती है और कैमरा उसका पीछा करता रहता है. वो तो गनीमत इस बात है कि इस भयानक हादसे के बावजूद लड़की जिंदगी सुरक्षित है, हालांकि उसे चोट जरूर आई है. इस हादसे के बाद इस लड़की को अक्ल आ गई है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News देश दुनियाँ