
नई दिल्ली :- विश्व भर में कोहराम मचाने वाले कोरोना के खतरनाक वेरिएंट Omicron ओमिक्रोन से भले ही सारा विश्व घबरा रहा हो, पर भारत में अभी इसकी स्थिति इतनी भयावह नहीं हुई है यह कहना है इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) का | बल्कि इस समय देश को Delta वेरिएंट से ज्यादा खतरा है |
आईसीएमआर ( ICMR ) के एडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉ. समिरन पांडा ने देश में हो रही मौतों और सामने आ रहे कोरोना केस पर कहा है की- ‘यह बहुत ही असंभव लग रहा है की ओमिक्रॉन बढ़ सकता है, जबकि पुराने डेल्टा वेरिएंट के कारण केस अधिक बढ़ रहे हैं | ओमिक्रॉन वेरिएंट विदेशी यात्रियों के माध्यम से फैल सकता है, ऐसे में सरकार की ओर से एयरपोर्ट और प्रवेश के अन्य रास्तों पर लगातार निगरानी की जा रही है |
खूंखार बंदरों ने की 250 पिल्लों की हत्या – unique 24 News (unique24cg.com)
आपको बता दें की ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के मामले अब तक बढ़कर 200 हो चुके हैं\, और यह अब तक 12 राज्यों में फैल चुका है, वहीँ इन राज्यों में ओमिक्रॉन (Omicron) से करीब 77 मरीज ठीक भी हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं | महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 54-54 मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना में इस स्वरूप के 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं |
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक ICMR का मानना है कि रविवार को कोरोना से दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि पूर्ण टीकाकरण भी संक्रमण के खिलाफ असरदार साबित नहीं हो रहा है, ICMR के अनुसार अब राज्यों को अहम भूमिका निभाने की जरूरत है, ओमिक्रॉन के मामले बढ़ सकते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि गंभीर संक्रमण का बोझ बढ़े, ओमिक्रॉन के 100 गंभीर मामलों में से अधिकांश यात्रा संबंधी थे, जिन्हें रोका जा सकता है |
कला,धर्म,संसकृति एवं समाचार सहित देश दुनिया की ताजातरीन अपडेट्स के लिये
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇