Site icon unique 24 news

संसद परिसर के घटनाक्रम पर प्रियंका गांधी बोलीं- अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है

संसद परिसर के घटनाक्रम पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे। संसद में जाने से किसने रोका?

हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं। जो भी आ रहा है जा रहा है उसको पूरा रास्ता है। इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया धक्का-मुक्की और गुंडागर्दी की। अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है। इनसे हमने पूछा अगर आप अंबेडकर जी को चाहते हैं तो जय भीम बोलें। इनके मुंह से जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता? मैं बीजेपी सांसदों को चुनौती देती हूं यहां खड़े होकर जय भीम बोलें।

यह भी पढ़ें…मुंबई नाव हादसे के बाद रेस्क्यू अभी भी जारी, कितने लोग अब भी लापता? पढ़ें पूरी जानकारी

संसद के मकर द्वार पर इंडिया गठबंधन के सांसद, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर अपमानित करने वाली कथित टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। विपक्षी सांसद माफी की मांग के साथ अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत बाकी विपक्षी सांसद जब संसद भवन में जाने लगे तो संसद के द्वार पर बीजेपी सांसदों ने उन्हें रोक लिया और धक्का-मुक्की। धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद सारंगी गिर गए और उन्हें सिर में चोट आई। बाद में बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने धक्का दिया, जिसके चलते बीजेपी सांसद सारंगी गिर गए।

बाद में राहुल गांधी ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने धक्का नहीं दिया, बल्कि बीजेपी सांसद धक्का-मुक्की कर रहे थे और उनके साथ बाकी विपक्षी सांसदो को संसद में जाने नहीं दे रहे थे। धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद गिर पड़े।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version