तीज के अवसर पर 28 महिलाओं बच्चियों को करवाया गया स्वालंबन प्रशिक्षण

तीज के अवसर पर 28 महिलाओं बच्चियों को करवाया गया स्वालंबन प्रशिक्षण

रायपुर :- तीज के अवसर पर छत्तीसगढ़ ब्यूटी एंड वेलनेस एसोसिएशन व चरामेंति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के भविष्य को संवारने और स्वयं को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के लिए निःशुल्क ब्यूटी पॉलर प्रशिक्षण करवाया गया,जिसमें 28 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया और सभी को सर्टिफिकेट प्रदाय कर प्रोत्साहित किया गया |

यह भी पढ़ें…वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन ने मनाया तीज महोत्सव – unique 24 news (unique24cg.com)

चरामेति फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमप्रकाश साहू ने बताया कि चरामेति फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न आयोजन समय समय पर किए जाते है इस कड़ी में ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण पूजा सोनी जी एवं टीम के माध्यम से कराया गया।

ब्यूटी एसोसिएशन की अध्यक्षा पूजा सोनी जी के माध्यम जानकारी हुई की प्रमाण पत्र से बहनों को स्टार्टअप लोन, कार्यानुभव, स्वालंबन व आत्मविश्वास में अवश्य ही वृद्धि हुई हैं

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष गुप्ता जी सेवा प्रमुख द.प.भाग, गजानंद साहू जी बौद्धिक प्रमुख पश्चिम भाग, ओम प्रकाश सिंघल जी वरिष्ठ स्वयंसेवक, सीजी ब्यूटी एंड वेलनेस एसोसियेशन की अध्यक्षा श्रीमती पूजा सोनी जीं,प्रशांत महतो जी ,पायल अम्ववानी जी ,फरजा खातून, नेमी चंद वर्मा जी,रोशन बहादुर जी,आनंद राजपूत प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर