fbpx
  • Wed. Sep 27th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    सत्र का तीसरा दिन, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा

    ByWev Desk

    Jul 20, 2023 #Chhattisgarh

    रायपुर. विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. बुधवार को सरकार के प्रति विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव सदन में स्वीकार कर लिया गया. आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. आसंदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए दो दिनों का वक्त निर्धारित किया है. यानी गुरुवार और शुक्रवार को इस पर चर्चा होगी.

    इसके अलावा शराब घोटाला, रेत घोटाला, गोबर खरीदी में गड़बड़ी जैसे मामलों को लेकर बीजेपी का आरोप पत्र तैयार हो गया है. बता दें कि बुधवार को सत्र के दूसरे दिन बेरोजगारी भत्ते का मामला गरमाया. विभागीय मंत्री उमेश पटेल के जवाब से असंतुष्ट भाजपा सदस्यों ने हंगामा मचाया. इसके बाद सदन से वॉकआउट कर दिया.

    इसके अलावा एससी-एसटी वर्ग के युवाओं द्वारा नग्न प्रदर्शन का मामला भी सदन में गूंजा. जिस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और युवाओं को रिहा करने के लिए गर्भगृह में उतरकर नारेबाजी की. जिससे आसंदी ने उन सदस्यों को सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया. हालांकि कुछ समय बाद उनका निलंबन वापस ले लिया गया. साथ ही शराब बिक्री में अनियमितता मामला भी समन में उठा.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights