fbpx
  • Tue. Sep 19th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    ONGC Recruitment: 2500 पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल

    ByWev Desk

    Sep 19, 2023 #JOB

    ONGC Recruitment: ओएनजीसी ने कुछ समय पहले बहुत से पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख कल यानी 20 सितंबर 2023 दिन बुधवार है.

    इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
    ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ongcindia.com. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की मदद से 2500 से ज्यादा अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे.

    इस दिन आएगा रिजल्ट
    ओएनजीसी के अप्रेंटिस पद पर सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के नतीजे 5 अक्टूबर 2023 के दिन जारी होंगे. अगर बात करें कि सेलेक्शन कैसे होगा तो ये दो पहलुओं पर निर्भर करेगा. पहला तो क्वालीफाइंग एग्जामिनेशन में आये अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा. दूसरी मेरिट बनेगी और इन दोनों के बेसिस पर जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फाइनल होगा उनके नाम 5 अक्टूबर को रिलीज किए जाएंगे.

    BREAKING: भारत ने कनाडाई राजदूत को किया निष्कासित

    कौन कर सकता है अप्लाई
    इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 18 से 24 साल के बीच हो. आयु की गिनती 20 सितंबर 2023 से की जाएगी. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

    जहां तक एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात है तो ये पद के मुताबिक है. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए, बीकॉम, बीबीए, बीई, बीटेक या समकक्ष डिग्री लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.

    डिप्लोमा अप्रिंटस के लिए संबंधित क्षेत्र में मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट/डिप्लोमा लिए उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. इसी तरह ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं/बारहवीं पास होना या संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स किया होना जरूरी है.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights