
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सभी बड़े पर्दो पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन हुआ है। इस फिल्म को एक ओर जहां लोग पसंद कर रहे हैं, तो कुछ लोगो को इसकी कहानी बचकानी लग रही है। ऐसे में अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है।
यह भी पढ़े-…..👉Serial killer जो खोपड़ी उबालकर सूप पीता था Unique 24 News (unique24cg.com)
ब्रह्मास्त्र एक हाई-बजट फिल्म है, जिसमे कमाल के वीएफएक्स और टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया गया है। वहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी रणबीर कपूर द्वारा निभाए गए शिवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आग के साथ अपने अनोखे रिश्ते के साथ एक यात्रा पर निकलता है। वहीं, आलिया भट्ट ईशा की भूमिका निभाती हैं, जो शिवा की प्रेमिका हैं। इनके अलावा ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है।
410 करोड़ के बड़े बजट में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ की एडवांस बुकिंग भी जोरों पर चल रही थी। मिली जानकरी के अनुसार पहले ही दिन आंकड़ों के हिसाब से फिल्म का नेट कलेक्शन 36 करोड़ रुपये का रहा है और ग्रॉस कलेक्शन 43 करोड़ रुपये रहा। वहीं, हिंदी में फिल्म की शुरुआत बाकी भाषाओं से बेहतर है और यह 32.50 करोड़ कमाने में सफल रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇