
रायपुर :- एस. के. केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका रायपुर तथा श्रेयांश & जी.एस ओझा फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन तिरुपति सोसायटी पचपेड़ी नाका में किया गया |
यह भी पढ़ें ……दब्बू न बन जाएं बच्चे, न करें ये गलतियाँ – Unique 24 News (unique24cg.com)
परामर्श शिविर में विभिन्न रोगो से संबंधित लगभग 50 मरीज आये जिनके उपचार हेतु डा निशा वट्टी ,डा. पलक शर्मा, डा. शकील अंसारी, डॉ रुबीना खान ,डॉ एम. के साहू ,डा. लता चन्द्राकर,महेश तिवारी, दुर्गा, मधु, सुधा, रेणु आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की. शिविर में विभिन्न रोगों के साथ डायबिटीज व ब्लडप्रेशर की तत्काल जांच कर आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गयी. सोसायटी के सम्मानीय सदस्य सरंक्षक चंद्राकर महिला कुर्मी समाज की अध्य्क्ष श्रीमती भगवती चंद्राकर,अनूप जायसवाल जी,आलोक जैन,जे.बी.अनेजा,विशाल लोढ़ा, मनोज जैन,लता बुरड़, सुनीता झाबक आदि ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर शिविर कार्यो में विशेष सहयोग प्रदान किया |

प्रोपाइटर सुनील कुमार ओझा एवं डॉ लता चंद्राकर ने बताया कि भविष्य में भी एस. के.केयर हॉस्पिटल तथा श्रेयांश एंड जी.एस फाउंडेशन के द्वारा इसी तरह आगे भी कई शिविर का आयोजन किये जायेंगे |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें