वेब-डेस्क :- अमेरिकी टैरिफ का शेयर बाजार पर तगड़ा असर हुआ है। दुनियाभर के बाजारों में उथल-पुथल मच गई है। आज सुबह सेंसेक्स भी खुलते ही 2600 प्वाइंट गिर गया। निफ्टी में भी 1000 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। जल्द ही सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3,939.68 अंक की भारी गिरावट के साथ 71,425.01 अंक पर और निफ्टी 1,160.8 अंक फिसलकर 21,743.65 अंक पर पहुंच गया है। छोटे और बड़े निवेशकों में एक डर पैदा हो गया है। अब आगे क्या होगा? शेयर बाजार में हाहाकार पर एक्सपर्ट ने मंदी की आशंका जता दी है।
मंदी की खतरा, क्या होगा?
वो सारी कंपनियां जो अमेरिका को अपने प्रोडक्ट भेजती हैं, उनके शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि भारतीय-अमेरिकी बाजारों में मंदी की संभावना बढ़कर 60 प्रतिशत पहुंच गई है। आज शेयर मार्केट क्रैश होने पर एक्सपर्ट शरद कोहली ने साफ कहा कि ट्रंप ने दुनियाभर के शेयर मार्केट को हिलाकर रख दिया है। ज्यादा बड़ा खतरा अब रिसेशन (मंदी) का नजर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि क्रूड ऑइल की प्रॉइस चार साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। यह इस बात का संकेत है कि दुनियाभर में मंदी की आशंका पैदा हो गई है। लोगों की नौकरियां जा सकती हैं। कंपनियां और व्यापार बंद हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार ठप हो सकता है। सप्लाई-चेन गड़बड़ा सकती है।
मार्केट क्रैश हो रहा, अब क्या करें?
निवेशकों को सलाह देते हुए मार्केट एक्सपर्ट कोहली ने कहा कि इन्वेस्टर पैनिक न हों। घबराकर लोग ऐसी स्थिति में अंधाधुंध शेयर बेच देते हैं। जबकि मार्केट हमेशा एक तरफ नहीं जाता। मार्केट भुलाता भी जल्दी है। अगर मुनाफा अभी भी है तो आप बाहर आ सकते हैं लेकिन अगर आप घाटे में हैं तो मेरी सलाह यह है कि जल्दबाजी में न बेचें। थोड़ा इंतजार करें, मार्केट घूमेगा।
यह भी पढ़े ….
ट्रंप के टैरिफ वार से भारत की लग गई लॉटरी – unique 24 news
मार्केट एक्सपर्ट कोहली ने कहा कि 50 देशों ने ट्रंप प्रशासन से संपर्क किया है। हो सकता है कि इस बातचीत के बाद कुछ मामला पटरी पर आए। वैसे भी ट्रंप अप्रत्याशित कदमों के लिए जाने जाते हैं। चारों तरफ से आवाजें आ रही हैं। अमेरिका के भी 50 स्टेट में प्रोटेस्ट हो रहे हैं। ट्रंप का एक आकलन गलत था कि थोड़ी और कम समय के लिए परेशानी होगी। कोहली ने कहा कि यह परेशानी ज्यादा समय के लिए हो सकती है।
इससे पहले प्री-ओपन मोड में आज शेयर बाजार 4000 प्वाइंट नीचे दिखा रहा था।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….