
पड़ोसी देश पाकिस्तान अब इस कदर गिरी हुई हरकतें कर रहा है की अफगानिस्तान को भारत से भेजी जा रही मानवीय मदद को भी तस्करी और अन्य हथकंडे अपनाकर लूटने में लगा हुआ है | मीडिया रिपोर्टों में दी गई जानकारी के अनुसार भारत से एक बार अफगानिस्तान पहुंचने के बाद गेहूं भरे ट्रक वापस पाकिस्तान पहुंच रहे हैं |
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें…..👉 Unique 24 CG (@Unique24CG1) / Twitter
आपको बता दें की खामा प्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि 31 मई को तालिबान के सुरक्षा अधिकारियों ने हेलमंड प्रांत में अवैध तरीके से सीमा पार कर पाकिस्तान जा रहे गेहूं लदे 50 ट्रकों को रोका, हेलमंड प्रांत में तालिबान के सूचना और संस्कृति निदेशक हाफिज रशीद हेलमंडी ने बताया, ’30 मई को हेरात-कंधार हाईवे पर गेहूं से लदे अन्य ट्रक भी पकड़े गए थे. यह गेहूं हेलमंड प्रांत के वाशिर की कंपनी के ट्रकों में था.’
यह भी पढ़ें…. 👉 बजरंगियों ने किया जावेद हबीब का विरोध – Unique 24 News (unique24cg.com)
भारत ने पिछले सप्ताह अफगानिस्तान को भेजी जा रही मानवीय मदद की निगरानी और डिलीवरी प्रक्रिया देखने के लिए अधिकारियों का एक दल काबुल भेजा था, इस दल ने तालिबान के अधिकारियों के साथ नई दिल्ली से भेजी गई मदद पर वार्ता भी की है |
तालिबान के सत्ता में आने के बाद से यह अपनी तरह का पहला दौरा था. अफगान समाज के सभी वर्गों ने भारत की विकास और मानवीय सहायता का दिल खोलकर स्वागत किया था. बताया जा रहा है कि भारत को भी पाकिस्तानी लूट की खबर है. इसीलिए यह दल तालिबान से वार्ता करने भेजा था |
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..👉 (9) Unique 24 CG | Facebook
यही नहीं भारत ने मदद वाया पाकिस्तान के बजाय ईरान के चाबहार पोर्ट से होकर भेजने के लिए तालिबान की सहमति मांगी है | और बाकी मदद को अपने पश्चिमी तट स्थित मुंबई, कांडला या मूंदरा पोर्ट से ईरान के चाबहार भेजने का प्रस्ताव रखा है, यहां से यह जमीन के रास्ते हेरात होकर पहुंच सकता है | इससे पंजाब सीमा पर खराब होने वाला समय भी बचेगा, जहां भारतीय ट्रक खाली होने के इंतजार में लंबे समय तक लाइन में लगे रहते हैं, मिडिया की खबरों के मुताबिक, तालिबान ने भी रूट परिवर्तन पर सहमति जता दी है, और बहुत जल्द ही पाकिस्तान को जवाब भी देने की बात कही है |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇