fbpx
  • Wed. Sep 27th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    Parineeti Chopra और राघव चड्ढा की शादी का कार्ड हुआ वायरल

    ByWev Desk

    Sep 7, 2023 #Entertainment

    बॉलीवुड एक्ट्रेस Parineeti Chopra और राघव चड्ढा की सगाई के बाद से ही इनकी शादी को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं. ये कपल अक्सर एक साथ कई जगहों पर स्पॉट किया जाता है. कुछ समय से उनकी शादी की डेट फाइल होने की खबरें आ रही हैं, वहीं अब परिणीति और राघव की शादी का कार्ड सामने आ गया है.

    सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी कार्ड जमकर वायरल हो रहा है. इस कार्ड में लिखा है- ‘आशीर्वाद के साथ मिस्टर पीएन चड्ढा जी और मिसेज उषा और सचदेवा, अल्का और सुनील चड्ढा आपको अपन बेटे राघव और परिणीति के रिसेप्शन लंच के लिए इंवाइट करते हैं.’ कार्ड में रिसेप्शन की तारीख 30 सितंबर लिखी गई है. वहीं वेन्यू ताज चंडीगढ़ लिखा गया है.

    Bangkok से तस्करी कर लाए गए दुर्लभ अजगर के 12 बच्चे

    इस दिन होगी शादी
    बता दें कि वायरल हो रहे इस कार्ड को लेकर अब तक परिणीति चोपड़ा या राघव चड्ढा की ओर से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है. वहीं काफी टाइम से ये खबरें हैं कि कपल राजस्थान में शादी के बंधन में बंधेगा. राघव और परिणीति 23 और 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे.

    दिल्ली में की थी कपल ने सगाई!
    इस कपल ने 13 मई को सगाई की थी. उनकी इंगेजमेंट का आयोजन नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में किया गया था. उसके बाद राघव और परिणीति को उदयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन्स का दौरा करते देखा गया. इसके अलावा अक्सर राघव और परिणीति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights