
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज का दिन कुछ राशियों के लिए भारी है, इनमें वह लोग हैं, जिनकी जन्म लग्न के अनुसार यह राशियां बनती है | उन्हें आज सावधान रहने की जरूरत है, ज्योतिष शत्रियों ने उनके लिए कुछ टिप्स भी दिए हैं | आइए जानते हैं कौन सी है यह राशियां और क्या है इनके लिए उपाय?
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..👉 (9) Unique 24 CG | Facebook
आज के दिन यानि सोमवार को “मकर, कुंभ व मीन राशि वाले लोगों को क्रोध पर संयम रखने की जरुरत है, आज उनकी ग्रह दशा क्या कहती है जानिए विस्तार से …….
मकर राशिफल
आज निर्धारित कार्य सफलता से पूरे होंगे, ऑफिस या व्यवसायिक स्थल पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा, गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी, मित्रों और स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी, उत्तम भोजन और वस्त्राभूषण मिलेंगे, वैवाहिक जीवन में सुख- संतोष का अनुभव होगा |
कुंभ राशिफल
धन के लेन-देन और जमीन-जायदाद के सौदों में आज बहुत ध्यान रखने की जरूरत है, मानसिक रूप से आज एकाग्र बने रहेंगे, खर्च की मात्रा अधिक होगा. स्वास्थ्य के विषय में ध्यान रखें, पूंजी निवेश अनुचित स्थान पर न हो, इसका ध्यान रखें. आपकी बातों से स्वजन सहमत नहीं होंगे, दूसरों की बातो में हस्तक्षेप ना करें, क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है. कन्फ्यूजन से बचकर रहें. क्रोध पर संयम रखें |
यह भी पढ़ें….👉 द चेंजिंग फेस ऑफ़ सिनेमा-सूर्य कसीभटला – unique 24 News (unique24cg.com)
मीन राशिफल
आज आकस्मिक धन लाभ की संभावना अधिक है, संतान के विषय में शुभ समाचार प्राप्त होंगे, बचपन के या पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, नए मित्रों से भी संपर्क होगा, इसका आपको भविष्य में लाभ होगा, सामाजिक मामलों को लेकर कहीं बाहर जाने का अवसर प्राप्त होगा, व्यापार के क्षेत्र में आर्थिक लाभ होगा, किसी रमणीय स्थल पर प्रवास या पर्यटन की योजना बनेगी |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇