नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव हो रहा है। सोमवार को भी देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गई। इस दौरान कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ तो कई शहरों में तेल की कीमतें कम हो गईं। आज सोमवार 28 अगस्त को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। डब्ल्यूटीआई (WTI) की कीमतों में 0.04 फीसदी यानी 0.03 डॉलर प्रति डॉलर का इजाफा हुआ है।
इसके बाद WTI का भाव 79.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.06 प्रतिशत यानी 0.05 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 84.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए। इसी के बाद देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गई। वहीं प्रमुख चार महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं।
Rojgar Mela:मोदी 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में आज (28 अगस्त) पेट्रोल की कीमत में 41 पैसे तो डीजल के दाम 38 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। इसके बाद यहां पेट्रोल 96.59 और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। उधर आगरा में पेट्रोल-डीजल के दाम 43-43 पैसे कम होकर क्रमशः 96.20 और 89.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 9-9 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.70 और 89.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें