रायपुर :- सीनियर सिटीजंस वेलफ़ेयर फोरम की नव नियुक्त कार्यकारिणी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे पौधारोपण कार्यक्रम से अपने सत्र का शुभारंभ किया इस अवसर पर , न्यू शांतिनगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रांगण में आम, बेल, आँवला, अमरूद व कटहल इत्यादि के पौधो का रोपण किया स्कूल की प्राचार्या के साथ साथ समस्त शिक्षकों ने भी इस अभियान में बढ़चढ़कर फोरम के सदस्यों को सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें…पुलिस ने लगभग 01 करोड़ रूपये कीमत के गुम हुए 450 मोबाईल ढूंढ निकाला (unique24cg.com)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे आयोजित इस कार्यकर्म मे फोरम के अध्यक्ष प्रकाश सुरावधनीवार , सचिव राजकुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष सरोज सैफी ,सह सचिव चटर्जी व कोषाध्यक्ष राणा के अलावा कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार खरे,राममूर्ति अग्रवाल, नितिश श्रीवास्तव , सदस्य आलोक नायक , रमेश तिवारी व देवानंद दुबे जी उपस्थित रहे | विशेष व्यवस्था व सहयोग डा. उरकुरकर जी का रहा जिन्होंने उच्च गुणवत्ता के फलदार पौधे उपलब्ध कराये।
पौधारोपण के पश्चात् फोरम के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शाला के छात्र छात्राओ को पर्यावरण के महत्व व पौधारोपण के लाभों पर अपना संक्षिप्त व्याख्यान दिया जिसे छात्र छात्राओ ने ध्यानपूर्वक सुना |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇