Site icon unique 24 news

MVA की गाड़ी में न पहिए-न ब्रेक, ड्राइवर की सीट का भी झगड़ा.महाराष्ट्र के धुले में बोले पीएम मोदी

MVA की गाड़ी में न पहिए-न ब्रेक, ड्राइवर की सीट का भी झगड़ा.महाराष्ट्र के धुले में बोले पीएम मोदी

महाराष्ट्र के धुले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महा विकास अघाड़ी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि एमवीए की गाड़ी में न पहिए है और न ब्रेक, ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा है.पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में आने पर हर किसी का अपना एक लक्ष्य होता है. हम जैसे लोग जनता को ईश्वर का रूप मानते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं. वहीं कुछ लोगों की राजनीति का आधार ‘लोगों को लूटना’ है. जब लोगों को लूटने की नीयत वाले महाअघाड़ी जैसे लोग सरकार में आ जाते हैं तो वो विकास ठप्प कर देते हैं, हर योजना में भ्रष्टाचार करते हैं.

यह भी पढ़ें…छिपकली वाला समोसा खाने से बच्चे की तबीयत बिगड़ी, इंटरनेट पर वायरल हुआ हैरान कर देने वाला वीडियो

हम जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए

पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में आने पर हर किसी का अपना एक लक्ष्य होता है. हम जैसे लोग जनता को ईश्वर का रूप मानते हैं. हम जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं. वहीं कुछ लोगों की राजनीति का आधार ‘लोगों को लूटना’ है. जब लोगों को लूटने की नीयत वाले महाअघाड़ी जैसे लोग सरकार में आ जाते हैं तो वो विकास ठप्प कर देते हैं, हर योजना में भ्रष्टाचार करते हैं.

महायुति की सरकार ने नए रिकॉर्ड बनाए

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने महाअघाड़ी वालों के धोखे से बनी सरकार के 2.5 साल देखें हैं. इन लोगों ने पहले सरकार लूटी और फिर महाराष्ट्र के लोगों को लूटने में भी वो लोग लग गए थे. इन लोगों ने मेट्रो परियोजनाओं को ठप्प कर दिया. वधावन पोर्ट के काम में अड़ंगा लगा दिया, समृद्धि महामार्ग बनने में रुकावटें पैदा की. उन्होंने कहा कि अघाड़ी वालों ने हर उस योजना पर रोक लगा दी, जिससे महाराष्ट्र के लोगों का भविष्य उज्ज्वल होने वाला था. महायुति की सरकार ने 2.5 वर्षों में विकास के नए रिकॉर्ड बनाए. महाराष्ट्र को उसका गौरव वापस मिला है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version