हरियाणा के रण में उतरेंगे पीएम मोदी, गोहाना में करेंगे रैली, 22 विधानसभा के उम्मीदवार रहेंगे मौजूद

हरियाणा के रण में उतरेंगे पीएम मोदी, गोहाना में करेंगे रैली, 22 विधानसभा के उम्मीदवार रहेंगे मौजूद

रियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा भी हाई होता जा रहा है. सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वहां मतदान होंगे. इससे पहले हर पार्टी खूब जोर लगा रही है.

इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी भी आज हरियाणा में चुनावी रैली करने वाले हैं. इस बात की जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने दी और कहा कि बुधवार (25 सितंबर) को गोहाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी, जिसमें 22 विधानसभाओं से कार्यकर्ता और उम्मीदवार भाग लेंगे.

जिन 22 विधानसभाओं में पीएम मोदी रैली करने वाले हैं. इनमें से 9 विधानसभा रोहतक की, 9 विधानसभा सोनीपत की और 4 विधानसभा पानीपत की शामिल हैं, जहां कार्यकर्ता और उम्मीदवार इस चुनावी रैली में शामिल होंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर खुद पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट भी की. उन्होंने मंगलवार को एक्स लिखा कि वह बुधवार को 12 बजे रैली करेंगे.

यह भी पढ़ें…Haridwar Tourist Places – हरिद्वार में घूमने की जगह और धार्मिक स्थलों की जानकारी

पीएम मोदी ने भी किया पोस्ट

पीएम मोदी ने लिखा, ‘हरियाणा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का पक्का इरादा कर लिया है. लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह और उमंग के इसी माहौल के बीच कल दोपहर 12 बजे सोनीपत की रैली में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा. यह रैली पीएम मोदी के अमेरिका के दौरे के तुरंत बाद होने जा रही है.’ हरियाणा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.

हाल ही में हुई अमेरिकी यात्रा

पीएम मोदी हाल ही में अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की, साथ ही कई वर्ल्ड लीडर्स के साथ भी उनकी मीटिंग हुई. पीएम मोदी क्वाड समिट में शामिल होने के लिए अमेरिका गए थे. पीएम मोदी ने वहां से लौटने के बाद एक्स पर लिखा, ‘यह एक अच्छा US सफर रहा है, जिसमें कई कार्यक्रमों को शामिल किया गया और हमारे प्लेनेट को बेहतर बनाने के के लिए कई विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया.’

भारतीयों से भी की मुलाकात

अमेरिका में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. न्यूयॉर्क में उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने एक्स पर शेयर की थीं. पीएम मोदी अमेरिका में जिन-जिन लीडर्स से मिले. उन्होंने ज्यादातर के साथ तस्वीरें एक्स पर शेयर कीं. अब वह हरियाणा में रैली करेंगे और हरियाणा वोटर्स को साधने का काम करेंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

राजनीति