PM मोदी की विपक्ष को खरी-खरी,संवेदनशील मुद्दे पर कर रहे राजनीति

PM मोदी की विपक्ष को खरी-खरी,संवेदनशील मुद्दे पर कर रहे राजनीति

नई दिल्ली :- PM मोदी करगिल युद्ध की 25वीं सालगिरह पर लद्दाख के द्रास में करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे, इस दौरान उन्होंने कहा की अग्निवीर योजना पर जो लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, इतिहास साक्षी है कि उन्हें सैनिकों की कोई परवाह नहीं है |

ये वही लोग हैं जिन्होंने 500 करोड़ रुपए दिखाकर वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला था, हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन लागू किया, हमारी सरकार में पूर्व सैनिकों को सवा लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशी दिए गया है |

यह भी पढ़ें…..दिग्गज भाजपा नेता प्रभात झा का निधन,परिवार और पार्टी में शोक – unique 24 news (unique24cg.com)

पीएम मोदी ने कहा कि देश को गुमराह करने वाले लोग वही हैं जिन्होंने आजादी के 7 दशक बाद भी शहीदों के लिए वॉर मेमोरियल नहीं बनाया और यहां तक कि सीमा पर तैनात हमारे जवानों को पर्याप्त बुलेटप्रूफ जैकेट्स तक नहीं दिए थे | पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग ये भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है |

ऐसे लोगों से मैं पूछना चाहता हूं, आज की भर्तियों के लिए पेंशन का प्रश्न तो 30 साल बाद उठेगा तो फिर सरकार उसके लिए आज क्यों फैसला लेती. उसे क्या तब की सरकारों के लिए नहीं छोड़ देती. लेकिन, हमने सेनाओं द्वारा लिए गए इस फैसले का सम्मान किया है, क्योंकि हमारे लिए राजनीति नहीं, देश की सुरक्षा सर्वोपरि है |

सेना की तरफ से किए गए जरूरी सुधार का एक उदाहरण अग्निपथ स्कीम भी है, दशकों तक, संसद से लेकर अनेक कमेटीज तक में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रही हैं. भारत के सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल एव्रेज से ज्यादा होना चिंता बढ़ाता रहा है. यही वजह है कि ये मुद्दा सालों तक अनेक कमेटियों में भी उठता रहा है. लेकिन फिर भी किसी ने देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छाशक्ति नहीं दिखाई. लेकिन अग्निपथ योजना के जरिए देश ने इस चिंता को एड्रेस किया है |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Breaking News राजनीति और चुनाव