PM Surya Ghar Yojna: 300 यूनिट फ्री बिजली… ₹78000 तक सब्सिडी, यूपी में हिट है ये स्कीम, ऐसे करें आवेदन

PM Surya Ghar Yojna: 300 यूनिट फ्री बिजली… ₹78000 तक सब्सिडी, यूपी में हिट है ये स्कीम, ऐसे करें आवेदन

PM Surya Ghar Yojna: 300 यूनिट फ्री बिजली… ₹78000 तक सब्सिडी, यूपी में हिट है ये स्कीम, ऐसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल फरवरी 2024 में PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को लॉन्‍च किया था. इस योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है और साथ ही सरकार की ओर से अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए तगड़ी सब्सिडी भी दी जाती है. ये सरकारी स्कीम खासी लोकप्रिय हो रही है और उत्तर प्रदेश में तो इसके सब्सक्राइबर्स की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. आइए जानते हैं इस स्कीम का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं और क्या है Subsidy का गणित…

UP में 43000 सोलर पैनल इंस्टॉल
सबसे पहले बात करते हैं उत्तर प्रदेश के बारे में जहां सरकार ने अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में डेवलप करने का प्लान बनाया है और इस पर काम भी शुरू हो चुका है. सरकार की ओर से जो टारगेट सेट किया गया है, उसके मुताबिक राज्य में 3 साल के भीतर 25 लाख सोलर रूफटॉप पैनल लगाने की तैयारी है और अब तक प्रदेश में 43,000 लोगों ने Solar Panel लगवा लिए हैं. यही नहीं जिन लोगों ने इन्हें लगवाया है, वो पूरी तरह संतुष्ट भी नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें…Post Office Scheme: अब नहीं मिलेगा पोस्‍ट ऑफिस की इस योजना में ब्‍याज, सरकार ने बदल दिया ये नियम!

अब तक 1.30 करोड़ रजिस्ट्रेशन
इस योजना के तहत सब्सिडी (Free Bijli Scheme Subsidy) जारी करने में एक महीने तक का वक्‍त लग जाता है. लेकिन सरकार की तैयारी इसे महज 7 दिन में निपटाने की भी है. अगर आवेदन करने वालों की तादाद की बात करें तो ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पीआईबी के मुताबिक, इस मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 1.30 करोड़ लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है, तो वहीं 18 लाख के आस-पास आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

सरकार ऐसे ट्रांसफर करती है सब्सिडी
इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाए जाते हैं, जिन पर सरकार सब्सिडी देती है. इससे बिजली बिल में कमी आती है. साथ ही आप ज्‍यादा बिजली उत्‍पादित करके सरकार को भी बेच सकते हैं. Solar Rooftop लगवाने पर सरकार सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है. इससे सोलर पैनल इंस्‍टॉल करने का बोझ कम हो जाता है. सरकार 2 किलोवाट तक 30 हजार रुपये प्रति किलोवाट, 3 किलोवाट तक 48 हजार रुपये प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ज्‍यादा पर 78000  की सब्सिडी दी जाती है.

लाभ पाने के लिए करें ये काम

सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए अपनी स्टेट एंड इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सेलेक्ट करें.

इसके बाद अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करना होगा.

अब कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें और फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए अप्‍लाई करें.

ये प्रोसेस करने के बाद जब आपको Feasibility Approval मिल जाए, तो रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करवाएं.

इंस्‍टॉलेशन पूरा होने पर प्‍लांट की डिटेल जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.

आगे के स्‍टेप में नेट मीटर की इंस्टॉलेशन और DISCOM द्वारा जांच के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट होगा.

लास्‍ट स्‍टेप में जब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाए तो पोर्टल के माध्‍यम से बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसिल चेक जमा करें.

आपको 30 दिनों के भीतर बैंक अकाउंट में सब्सिडी मिल जाएगी.

कहां से करा सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन?
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो https://pmsuryaghar.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. अपनी पूरी जानकारी के साथ आप रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना चाहते हैं तो नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं.

 

कितना आएगा खर्च?
अगर आप सोलर पैनल लगवाने वाले हैं तो इसका खर्च अलग-अलग हो सकता है. 1 किलोवाट के लिए खर्च करीब 90 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए करीब 1.5 लाख रुपये और 3 किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

सरकारी खबरें