गोविंदा की थ्योरी पुलिस को नहीं हो रही हजम, इस वजह से हुआ शक

गोविंदा की थ्योरी पुलिस को नहीं हो रही हजम, इस वजह से हुआ शक

गोविंदा की थ्योरी पुलिस को नहीं हो रही हजम, इस वजह से हुआ शक

मंगलवार की सुबह गोविंदा के हाथों गलती से खुद के ही पैर गोली लग गई. गोविंदा की हेल्थ ठीक है और उन्हें आज नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट भी कर दिया जाएग. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा का कहना है कि डॉक्टर उन्हें 2 से 3 दिनों के अंदर घर जाने की परमिशन भी दे देंगे.

हालांकि डॉक्टर ने उन्हें 3-4 हफ्तों का बेस्ट रेस्ट बताया है. इसी बीच पुलिस भी इस मामले में गोविंदा के परिवार से बातचीत कर रही है. पुलिस ने एक्टर की बेटी टीना का बयान भी दर्ज कर लिया है. लेकिन पुलिस गोविंदा के शुरुआती बयान से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है.

यह भी पढ़ें…Sarkari Naukri: इंजीनियरिंग पास अभ्यर्थियों के लिए SBI में निकली बंपर भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी, आखिरी तारीख नजदीक

दरअसल पुलिस का मानना है कि रिवॉल्वर गिरने के बाद जमीन की सतह को पकड़कर फायर हो सकती है, लेकिन रिवॉल्वर खड़ी होकर ऊपर की दिशा में सीधे घुटने पर गोली कैसे चला सकती है. पुलिस को ये थ्योरी हजम नही हो रही है. ये भी हो सकता है कि रिवॉल्वर हाथ में ही रहते हुए फायर हो गई हो, लेकिन ऐसा होता है, तो क्या गोविंदा किसी बात को छुपा रहे है. अगर ये सच है तो वो कौन सी बात है और उसे क्यों छुपाया जा रहा है?

गोविंदा से पुलिस पूछेगी कई और सवाल

अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पुलिस ने गोविंदा का शुरुआती बयान तो ले लिया था. लेकिन अब पुलिस एक्टर के फाइनल बयान का इंतजार कर रही है. पुलिस के कई ऐसे सवाल थे जो ऊपर हमने लिखे हैं. इन सवालों का गोविंदा ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे है. ऐसे में दोबारा बयान लिया जाएगा. सबसे बड़ा सवाल है कि नीचे गिरने से रिवॉल्वर खुद ट्रिगर कैसे हुई ? अगर नीचे गिरकर रिवॉल्वर का ट्रिगर खुद दब गया हो, तो जमीन की सतह को पकड़कर फायरिंग हो सकती है.

क्या पुलिस से कुछ छुपा रहे हैं गोविंदा?

पुलिस को अभी तक अपने सभी सवालों के जवाब नहीं मिले हैं. हादसे के वक्त गोविंदा की रिवॉल्वर में 6 गोलियां थीं जिसमें से एक फायर हुई. एक सवाल ये भी है कि अगर गोविंदा रिवॉल्वर को घर रखकर ही जानेवाले थे तो वो लोडेड क्यों थी? उन्होंने रिवॉल्वर से बुलेट्स निकलकर क्यों नहीं रखीं? पुलिस को शक है कि गोविंदा हादसे से जुड़ी कोई अहम जानकारी उनसे छिपा रहे हैं. पुलिस को उम्मीद है कि स्पॉट पंचनामे से इस बारे में कोई अहम खुलासा हो सकते हैं. बैलिस्टिक रिपोर्ट से भी गोली की दिशा और दूरी पता किया जा सकता है. पुलिस इस मामले की जांच में एक्सपर्ट्स की भी मदद ले रही है. पुलिस इन सवालों को लेकर गोविंदा का एक बार फिर बयान दर्ज करेगी.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

मनोरंजन, फिल्म और संगीत