Site icon unique 24 news

शराब दुकान के पास पुलिस की रेड, 6 जुआरी गिरफ्तार

शराब दुकान के पास पुलिस की रेड, 6 जुआरी गिरफ्तार

शराब दुकान के पास पुलिस की रेड, 6 जुआरी गिरफ्तार

धमतरी: 6 जुआरी गिरफ्तार हुए है। थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बोरसी सूखा तालाब के किनारे ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये जगह ग्राम बोरसी शराब दुकान से लगा हुआ सूखा तालाब के किनारे जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 10,570/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र. 332/25 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड एवं प्रआर.जैत राम जोगी आर.नवीन टंडन कुणाल साहू कीर्तन सोनकर,प्रफुल रात्रे, गोविन्दा धृतलहरे, सैनिक धरम निषाद,खोमन गायकवाड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़ें…CG BREAKING: SP ने थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- अपराध पर लगाम लगाए

जुआरियों का नाम

(01) श्याललाल कुम्भकार पिता स्व गोपाल कुम्भकार उम्र 50 वर्ष सा० बोरसी,

(02) मोहन लाल निषाद पिता दादूराम निषाद उम्र 42 वर्ष सा० बोरसी, (03) शेषकुमार साहू पिता खूबराम साहू उम्र 35 वर्ष सा० झांझरकेरा,

(04) सोहन सेन पिता रिखीराम सेन उम्र 35 वर्ष सा० झांझरकेरा,

(05) जितेन्द्र यादव पिता पालनराम यादव उम्र 32 वर्ष सा० सिंधौरीखुर्द,

(06) मुकेश यादव पिता रतनलाल यादव उम्र 41 वर्ष सा० सेजबहार थाना मुजगहन जिला रायपुर

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version