Site icon unique 24 news

मंत्री रामविचार नेताम के हाथों 9वें राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन

रायपुर :- एग्रीकल्चर क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को संगठित करने, उनके अध्ययन और शोध को नई दिशा देने, तथा नवाचार व स्टार्टअप्स के माध्यम से भारतीय कृषि के विकास हेतु कार्य कर रही एबीवीपी की गतिविधि एग्रीविजन द्वारा आयोजित 9वें राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन का पोस्टर आज छत्तीसगढ़ शासन के माननीय कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम जी के करकमलों से विमोचित हुआ।

यह भी पढ़ें….. बिलबिलाते बिलावल की निकल गई हेकड़ी,खून बहाने की धमकी देने वाला लगा रहा गुहार – unique 24 news

यह सम्मेलन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), पुसा, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें देशभर के कृषि वैज्ञानिक, विशेषज्ञ, विद्यार्थी एवं किसान भाग लेंगे और कृषि क्षेत्र में उभरती चुनौतियों एवं आधुनिक तकनीकों पर गहन चर्चा करेंगे।

इस अवसर पर मंत्री नेताम जी ने कहा, “यह सम्मेलन भारतीय कृषि के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह न केवल किसानों और वैज्ञानिकों को जोड़ने का माध्यम बनेगा, बल्कि छात्रों के लिए भी सीखने और योगदान देने का बड़ा अवसर होगा। छत्तीसगढ़ सरकार कृषि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।”

एग्रीविजन की स्थापना 2015 में हुई थी, जिसमें इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की विशेष भूमिका रही है। यही वह भूमि थी जहाँ से देश को पहला राष्ट्रीय कृषि संयोजक मिला था। एग्रीविजन का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवाचार, ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा, विद्यार्थियों के लिए स्टार्टअप्स के अवसर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है।

इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में एग्रीविजन के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री भावेश वर्मा, प्रदेश संयोजक श्री प्रमोद पटेल, छात्रा प्रमुख सुश्री कुनिका खोडियार सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version