Site icon unique 24 news

प्रधानमंत्री आवास योजना: लोगों के पक्के मकान का सपना हो रहा पूरा

रायपुर, 20 मई 2025 : प्रदेशभर में लोगों को पक्के मकान के सपने साकार हो रहे हैं। केन्द्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों के अपने पक्के आवास का सपना पूरी हो रही है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निरंतर प्रयासों से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जशपुर जिले के 4 हजार 322 ग्रामीणों को पक्का आवास मिला है। इन आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण होने पश्चात् हितग्राहियों के गृह प्रवेश और उनके चाबी सौंपने के लिए राज्यव्यापी गृह प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया है। प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को उनके नए नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया गया।

जशपुर जिला कलेक्टर श्री रोहित व्यास के दिशा-निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की लगातार समीक्षा और निगरानी कर जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराने के प्रयास से 4322 आवास पूर्ण हुए है इन पूर्ण हुए आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश का कार्यक्रम के माध्यम से प्रवेश कराया गया है और उन्हें आवास की चाबी सौंपी गई है।

Exit mobile version