वेब-डेस्क :- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी जल्द ही अपनी आत्मकथा दुनिया के सामने पेश करने वाली हैं। उनकी आत्मकथा की खास बात यह है कि इसमें प्रस्तावना का एक हिस्सा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिखा गया है। पीएम मोदी ने मेलोनी की आत्मकथा- आई एम जॉर्जिया: माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स में इटैलियन राष्ट्राध्यक्ष को लेकर कई अहम बातें लिखी हैं।
बताया गया है कि इटली की प्रधानमंत्री की आत्मकथा को रूपा प्रकाशन की तरफ से छापा जा रहा है। इसमें लिखी भूमिका में पीएम मोदी ने कहा कि मेलोनी का जीवन राजनीति या सत्ता की खोज से अधिक साहस, विश्वास और लोकसेवा के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब मेलोनी ने पदभार संभाला था तो कई लोग आशंकित थे, लेकिन अब उन्होंने अपने नेतृत्व से मजबूती और स्थिरता का परिचय दिया है और इटली की आवाज को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्पष्टता से रखा है।
पीएम मोदी ने उनकी यात्रा को भारतीय परंपरा के नारी शक्ति के विचार से जोड़ा और कहा कि यह आत्मकथा केवल राजनीतिक संस्मरण नहीं, बल्कि ‘उनके मन की बात है’। एक व्यक्तिगत और आत्ममंथन से भरी हुई यात्रा। प्रधानमंत्री मोदी ने किताब में भारत और इटली के साझा मूल्यों की भी बात की। इसमें विरासत की रक्षा सामुदायिक एकता और परंपरा और आधुनिकता के संतुलन का जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़े … MLA ने डांडिया नाइट में कुर्ता उठाकर किया ‘ढिंका चिका’ डांस…! – unique 24 news
पीएम ने कहा, “मुझे विश्वास है कि एक जबरदस्त नेता और देशभक्त की कहानी के रूप में इसे खूब सराहा जाएगा। यह प्रस्तावना लिखना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।”
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, “रोम (इटली की राजधानी) के एक साधारण से इलाके से इटली के सर्वोच्च राजनीतिक पद तक की उनकी यात्रा, संकीर्ण पक्षपातपूर्ण राजनीति के ऊपर ‘उद्देश्य की ताकत’ को उजागर करती है। मातृत्व, राष्ट्रीय पहचान और परंपरा की रक्षा का उनका उद्देश्य भारत के पाठकों को प्रभावित करेगा। दुनिया के साथ समान स्तर पर जुड़ते हुए, अपनी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने में उनका विश्वास हमारे अपने मूल्यों का आईना है। अपने लोगों के प्रति उनकी करुणा और उन्हें शांति एवं समृद्धि के पथ पर ले जाने के उनके विचार पूरी किताब में गूंजते हैं।
गौरतलब है कि पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की सार्वजनिक मुलाकातें, सोशल मीडिया पर वायरल सेल्फी और हैशटैग मेलोडी के जरिए दोनों नेताओं की दोस्ती सुर्खियों में रही है। इससे भारत-इटली संबंधों को नया आयाम मिला है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….