वायनाड में शानदार बढ़त के बाद प्रियंका ने मां, भाई, पति और जनता का आभार जताया

वायनाड में शानदार बढ़त के बाद प्रियंका ने मां, भाई, पति और जनता का आभार जताया

वायनाड में शानदार बढ़त के बाद प्रियंका ने मां, भाई, पति और जनता का आभार जताया

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में शनिवार को अपनी जीत सुनिश्चित होने के बाद क्षेत्र की जनता, मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, पति रॉबर्ट वाद्रा तथा साथी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

उन्होंने कहा कि वे संसद में वायनाड के लोगों की आवाज़ बनने को उत्सुक हैं.निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, प्रियंका गांधी वाड्रा शाम साढ़े चार बजे तक 41,0931 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं.

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”वायनाड की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं कृतज्ञता से अभिभूत हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिसे आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है वह आपकी आशाओं और सपनों को समझती है और आपके लिए लड़ती है. मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं.”

यह भी पढ़ें…RSMSSB Animal Attendant Admit Card 2024 OUT: राजस्थान एनिमल अटेंडेंट एडमिट कार्ड जारी, दिसंबर में होगी परीक्षा

My dearest sisters and brothers of Wayanad,
I am overwhelmed with gratitude for the trust you have placed in me. I will make sure that over time, you truly feel this victory has been your victory and the person you chose to represent you understands your hopes and dreams and…

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi)

उन्होंने कहा, ”मुझे यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद और इससे भी अधिक आपने मुझे जो अपार प्यार दिया है उसके लिए धन्यवाद.”

कांग्रेस महासचिव ने यूडीएफ के सहयोगियों, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का अभार जताया.

उन्होंने कहा, ”मेरी मां, रॉबर्ट (पति) और मेरे दो रत्नों- रेहान और मिराया, आपने मुझे जो प्यार और साहस दिया है उसके लिए कोई भी आभार पर्याप्त नहीं है. मेरे भाई, राहुल, आप बहादुर हैं…मुझे रास्ता दिखाने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद.”

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियां राजनीति राजनीति और चुनाव