गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : नागवाही पंचायत में 1.14 करोड़ रूपये की लागत से सभी 300 घरों में नल से पहुंच रहा है शुद्ध पेयजल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत संकल्पना के तहत ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा करने जल जीवन मिशन चलाया जा रहा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में हर घर नल से जल पहुंचाने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें…रेशम उत्पादन की प्रक्रिया समझने उमड़ रही भीड़
इसी कड़ी में मरवाही विकासखण्ड के ग्राम नागवाही में 1 करोड़ 14 लाख 77 हजार रूपये की लागत से सभी 300 घरों में नल से शुद्ध पेयजल प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है। योजना के संचालन एवं संधारण के लिए ग्राम पंचायत को हस्तातंरण कर दिया गया है।
साथ ही ग्राम के सरपंच फूलकुंवर पोर्ते, पंचायत सचिव प्रदीप कुमार राय और ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों तथा ग्रामवासियों को जल की उपयोगिता, जल प्रबंधन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन के बारे में बताया गया। जल जीवन मिशन भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2019 को शुरू किया गया था। इसका लक्ष्य वर्ष 2024 तक देश में प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराना है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….